Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा से 3 दिन बाद मिल सकती है राहत, अभी हालात बदतर

सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में मौसम संबंधी परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण आगामी तीन चार दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है।

By Edited By: Updated: Wed, 02 Jan 2019 09:23 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा से 3 दिन बाद मिल सकती है राहत, अभी हालात बदतर

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर जहरीली हो गई है। बताया जा रहा है कि दम घोंटू हो चुकी हवा से अगले तीन दिन बाद राहत मिल सकती है। ऐसा दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन बाद हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दम घोंटू हवा से कुल राहत मिलेगी। नए साल के पहले दिन लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा नए साल की रात मनाए गए जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी के चलते हुआ। जिसने पहले से चली आ रही प्रदूषित हवा में जहर घोलने का काम किया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक, बुधवार को पीएम-2.5  का स्तर 293 तो पीएम 10 का स्तर 295 रहा जो खतरनाक की श्रेणी में ही आता है। 

इससे पहले मंगलवार को तीसरे दिन लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में लगे प्रदूषण नियंत्रण यंत्र के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर शाम सात बजे गंभीर श्रेणी में 428 रहा। प्रदूषण विशेषज्ञों ने आशंका जताई है यह प्रदूषण नए साल पर हुई आतिशबाजी के चलते हुआ है। जिससे प्रदूषित हवा में जहर घुल गया है।

अभी तीन चार दिन तक एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। इस हफ्ते हफ्ते में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही प्रदूषण से राहत मिल पाएगी। दूसरी ओर साल के पहले दिन मौसम अपेक्षाकृत बेहतर रहा। सोमवार को नोएडा में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नए साल के पहले दिन ही हवा खराब

मौसम की परिस्थितियां कहें या जश्न की खुमारी, लेकिन नए साल की पहली सुबह भी दिल्लीवासियों ने खतरनाक प्रदूषण के बीच ही आंखें खोलीं। सुबह के तरोताजा माहौल में भी दम घुटने व आंखों में चुभन का अहसास हुआ। बुजुर्गों और सांस के मरीजों को तो खासतौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर तक हवा का हाल कुछ ऐसा ही बना रहा। दरअसल, प्रतिबंध के बावजूद नए साल के जश्न में दिल्ली-एनसीआर में इस बार भी खूब पटाखे जले।

पटाखे से प्रदूषित हो गई हवा
इससे पहले से चल रही प्रदूषित हवा में और जहर घुल गया। आलम यह रहा कि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी दोपहर तक प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा। हालांकि दिन भर चटक धूप खिली रहने के कारण शाम तक यह नीचे गिरकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। मौसम विभाग व सफर इंडिया के मुताबिक अभी तीन चार दिन तक एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा।

दिल्ली का एयर इंडेक्स 404
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह के समय दिल्ली का एयर इंडेक्स 404 दर्ज किया गया। जबकि सफर इंडिया ने 405 रिकॉर्ड किया। बाद में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शाम चार बजे जारी किए गए एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 393, फरीदाबाद का 372, गाजियाबाद का 418, ग्रेटर नोएडा का 421, गुरुग्राम का 394, नोएडा का 408 तथा भिवाड़ी का 314 दर्ज किया गया।

19 क्षेत्रों में प्रदूषण खतरनाक
दिल्ली के 19 क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक व 14 जगहों पर बेहद खराब रहा। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली में अति सूक्ष्म प्रदूषक कणों पीएम 2.5 का स्तर 280 रहा, जबकि पीएम 10 का स्तर 465 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के मुताबिक इस स्थिति के लिए हवा की गति अत्यंत मंद होना और आतिशबाजी कसूरवार रही। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश, सीपीसीबी द्वारा दिल्ली पुलिस को दिए गए निर्देश एवं सफर इंडिया की चेतावनी के बावजूद तय समयसीमा से पहले और बाद में भी नव वर्ष समारोहों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की गई।

हो सकती है हल्‍की बारिश
सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में मौसम संबंधी परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण आगामी तीन चार दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। पांच या छह को हल्की बारिश होने पर ही स्थिति में कुछ सुधार संभव हो पाएगा। मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स क्षेत्र एयर इंडेक्स आनंद विहार 439 अशोक विहार 430 आया नगर 314 बवाना 407 बुराड़ी क्रासिंग 424 मथुरा रोड 390 डीटीयू 422 कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 360 द्वारका सेक्टर 8 346 एयरपोर्ट 342 इहबास 398 आइटीओ 401 जहांगीपुरी 441 नेहरू स्टेडियम 402 लोधी रोड 345 नेशनल स्टेडियम 369 मंदिर मार्ग 392 मुंडका 422 वजीरपुर 444 विवेक विहार 416 अरविंदो मार्ग 328 सिरीफोर्ट 397 शादीपुर 413 रोहिणी 444 आरके पुरम 377 पूसा 411 पंजाबी बाग 404 पटपड़गंज 407 ओखला फेज दो 393 नॉर्थ कैंपस 437 नेहरू नगर 440 नरेला 392 नजफगढ़ 334

चार सालों के दौरान एक जनवरी का एयर इंडेक्स

  • 2016 -353
  • 2017 -338
  • 2018- 409
  • 2019 -393
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।