Move to Jagran APP

पार्को के बेहतर रखरखाव पर मिलेगा इनाम

सकारात्मक पहल ------------ -डीडीए ने आरंभ की पार्को के बीच प्रतियोगिता, अधिकारी होंगे सम्मा

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 03:00 AM (IST)
Hero Image
पार्को के बेहतर रखरखाव पर मिलेगा इनाम

सकारात्मक पहल

------------

-डीडीए ने आरंभ की पार्को के बीच प्रतियोगिता, अधिकारी होंगे सम्मानित

-प्रतियोगिता के पहले चरण में 22 पार्क किए गए शामिल

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली :

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पार्को के अच्छे दिन आने वाले हैं। इनका रखरखाव भी बेहतर होगा और वहां तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। अब इन पार्को में देर शाम भी घूमा जा सकेगा, क्योंकि वहां लाइट की व्यवस्था दुरुस्त होगी। डीडीए ने इसके लिए बाकायदा अनूठी प्रतिस्पर्धा शुरू की है। अभी कुछ ऐसे हैं हालात

हाल फिलहाल दिल्ली के ज्यादातर छोटे-बडे़ पार्क बदहाल हैं। कहीं हरित क्षेत्र नहीं है, कहीं धूल उड़ती है और कहीं सुरक्षा एवं रोशनी के इंतजाम नहीं है। कुछ पार्क तो अपराध के अड्डे भी बन गए हैं। हालांकि पार्को के रखरखाव पर डीडीए काफी मोटा बजट खर्च करता है, लेकिन शायद उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण हाल बेहाल रहता है। प्रतियोगिता का स्वरूप

इसके तहत पार्को का बेहतर रखरखाव करने वाले अधिकारियों को डीडीए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी प्रदान करेगा। फिलहाल इस प्रतियोगिता में पूरी दिल्ली से डीडीए के 22 बड़े पार्क शामिल किए गए हैं। इन पार्को की भी दो श्रेणियां हैं। 5 से 10 एकड़ वाले पार्को को पहली और 10 से 50 एकड़ वाले पार्को को दूसरी श्रेणी में रखा गया है। डीडीए की एक उच्चस्तरीय टीम समय समय पर इन पार्को का निरीक्षण करेगी। इस दौरान पार्क की चहारदीवारी, लैंड स्केपिंग, हरित क्षेत्र, पेड़ों के प्रकार, प्रकाश व्यवस्था, पैदल पथ, कूडे़दान, प्रवेश, आदि सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग अंक होंगे जो यह टीम उन पार्को को देंगी। जिस पार्क को सर्वाधिक अंक मिलेंगे, उसे ही विजेता घोषित किया जाएगा। बेहतरीन पार्क के प्रबंधक और एसओ को 10 हजार रुपये एवं ट्रॉफी तथा दूसरे नंबर के पार्क को 5 हजार रुपये व ट्रॅाफी प्रदान की जाएगी।

इन 22 पार्को को किया गया शामिल

डिस्ट्रिक्ट पार्क ग्रेटर कैलाश-एक, रिक्रिएशनल सेंटर तुगलकाबाद, पिकनिक हट अशोक विहार, डिस्ट्रिक्ट पार्क संदेश विहार पीतमपुरा, एनएचपी सुंदर विहार, डिस्ट्रिक्ट पार्क लेक एरिया जी-17 पश्चिम विहार, बसंत वाटिका वसंत कुंज, डिस्ट्रिक्ट पार्क हौज खास, पार्क सेक्टर-28 रोहिणी, डिस्ट्रिक्ट पार्क चित्रगुप्त सेक्टर-14 रोहिणी, डिस्ट्रिक्ट पार्क विजय मंडल, इंडियन गार्डन साकेत, डिस्ट्रिक्ट पार्क मयूर विहार फेस-1 समाचार अपार्टमेंट, डिस्ट्रिक्ट पार्क जसोला, डिस्ट्रिक्ट पार्क प्रियदर्शिनी विहार नारायणा, एमआइजी पार्क राजौरी गार्डन, पार्क बाहुबली एन्क्लेव, पार्क सैनी एन्क्लेव, लाल वाला बाग पीतमपुरा, मोटवाला पार्क शालीमार बाग, डिस्ट्रिक्ट पार्क सेक्टर-11 द्वारका, डिस्ट्रिक्ट पार्क सेक्टर-17 द्वारका। ----------------

अभी हम यह केवल प्रयोग कर रहे हैं। इसी वजह से इसमें सिर्फ 22 पार्क शामिल किए गए हैं। यदि इसके परिणाम अच्छे रहे तो अन्य पार्क भी इस योजना में शामिल होंगे।

-तरुण कपूर, उपाध्यक्ष, डीडीए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।