Move to Jagran APP

आमदनी बढ़ाने व स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने पर जोर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में निगम की आठ समितियों के चेयरमैन ने अपनी-अपनी समितियों का बजट पेश किया। उन्होंने निगम को आय बढ़ाने के सुझाव दिए और जनता से जुड़े कई मदों में बजट राशि अधिक करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थायी समिति चेयरमैन सत्यपाल ¨सह ने कहा कि अब इस बजट

By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Jan 2019 11:14 PM (IST)
Hero Image
आमदनी बढ़ाने व स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने पर जोर

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में निगम की आठ समितियों के चेयरमैन ने अपनी समितियों का बजट पेश किया। उन्होंने निगम को आय बढ़ाने के सुझाव दिए और कई मदों में बजट राशि अधिक करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थायी समिति चेयरमैन सत्यपाल ¨सह ने कहा कि अब इस बजट पर स्थायी समिति में दो दिनों तक चर्चा होगी। चर्चा में आए सुझावों को मंजूरी देने के बाद स्थायी समिति द्वारा बजट पेश किया जाएगा। मोबाइल टॉवरों व पार्कों से बढ़ाई जाए आमदनी : प्रमोद गुप्ता

शाहदरा उत्तरी जोन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने विज्ञापन के यूनिपोल बढ़ाने, पार्को के ट्री गार्ड पर विज्ञापन लगाने, पार्क के कोनों पर एटीएम, फूलों की दुकानें, जूस व आर्गेनिक फल-सब्जियों के बूथ लगाने के सुझाव दिए जिससे कि आय बढ़े। उन्होंने डलावों व स्ट्रीट लाइटों का भी उपयोग विज्ञापन के लिए करने का सुझाव दिया। कहा कि साप्ताहिक बाजारों में दुकानों से वसूली के लिए टेंडर किया जाए। अवैध मोबाइल टॉवरों को चिन्हित कर उन्हें सील किया जाए। निगम की खाली जमीन का उपयोग किया जाए। एक एकड़ से बडे़ पार्कों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर उसका उपयोग ¨सचाई के लिए किया जाए। इन पार्कों में कैंटीन भी बनाई जाए। अवैध बूचड़खाने, डेयरियों चलाने वाले व अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना राशि 10 गुना बढ़ाई जाए। बंदरों को पकड़ने के लिए दो स्थायी कर्मचारी रखे जाएं और सभी विद्यालयों में एक डिस्पेंसरी का प्रावधान हो। पूर्वी दिल्ली को शौच मुक्त, पर सोचयुक्त बनाना है : कंचन महेश्वरी

शाहदरा दक्षिणी जोन की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी ने कहा कि हमें पूर्वी दिल्ली निगम को खुले में शौच से मुक्त पर सोचयुक्त निगम बनाना है। जनता पर बोझ डाले बिना कुछ उपाय कर निगम की आमदनी में काफी इजाफा किया जा सकता है। सभी शौचालयों पर विज्ञापन लगाकर न केवल इसे सुंदर बनाया जा सकता है बल्कि इसकी सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो सकती है। विज्ञापन विभाग से आमदनी बढ़ाने की गुंजाइश बहुत अधिक है। समुदाय भवन का उपयोग कुछ अन्य क्रियाकलापों में कर आमदनी बढ़ाई जा सकती है। मोबाइल टॉवरों को लेकर सही तरीके से काम हो तो इससे 756 करोड़ रुपये की आय हो सकती है। पार्क में ट्रांसफार्मरों के किराये के रूप में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये मिलेंगे।

------------------------

स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं : सचिन शर्मा

स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार से अपेक्षित बजट नहीं मिलने के बाद भी पूर्वी निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही हैं। धन की कमी के कारण स्वामी दयानंद अस्पताल के लिए प्रस्तावित मिशन 2020 योजना को अंजाम तक नहीं पहुचाया जा रहा है। स्वामी दयानंद में 600 बिस्तरों का मल्टी स्पेशियलिटी वार्ड बनाना है। इसके अलावा यहां कई कार्य किए जाने हैं, जिससे लोगों को आधुनिक अस्पताल की सुविधा मिल सके। अनधिकृत क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस देने, पानी की ट्रॉली पर विज्ञापन की अनुमति देने और अवैध रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस देने से आमदनी बढ़ाई जा सकती है। स्वच्छता रैं¨कग घटना लक्ष्य : केके अग्रवाल

पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता रैं¨कग को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अपशिष्ट उत्पादकों के लिए दो वर्कशॉप और दस रिसाइकिलिंग एजेंसी को पैनल पर लिया गया है। महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष शौचालय बनाए जा रहे हैं, इस पर 85 लाख रुपये खर्च होंगे। स्रोत पर ही कचरे को अलग-अलग करने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। मूत्रालय की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए लगातार शिविर लगाने की जरूरत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।