Move to Jagran APP

कोहरे का कहर : यूपी व हरियाणा में दो बड़े सड़क हादसे, चार अमेरिकी समेत 30 लोग घायल

नए साल की शुरुआत से कोहरा भी अपना खतरनाक असर दिखाने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी और हरियाणा में दो बड़े सड़क हादसों में चार विदेशी नागरिकों समेत 30 लोग घायल हो गए।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 11:55 AM (IST)
Hero Image
कोहरे का कहर : यूपी व हरियाणा में दो बड़े सड़क हादसे, चार अमेरिकी समेत 30 लोग घायल
नई दिल्ली/पलवल/नोएडा, जेएनएन। नए साल की शुरुआत से कोहरा भी अपना खतरनाक असर दिखाने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी और हरियाणा में कोहरे के चलते दो बड़े सड़क हादसों में चार विदेशी नागरिकों समेत 30 लोग घायल हो गए।

वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े 14 वाहन, एक की मौत, कई घायल

पहली घटना में दिल्ली से बेहद करीब हरियाणा के पलवल के अंतर्गत आने वाले वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) पर बृहस्पतिवार की सुबह कोहरे के चलते 14 छोटे-बड़े वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के चलते केएमपी पर सुबह 11:00 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही हालांकि, पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में जुट गया है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चार विदेश समेत 12 लोग घायल

वहीं, इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिर्जापुर गांव के समीप हुए हादसे में चार विदेशी नागरिक सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। अमेरिका का रहने वाला चार सदस्यीय परिवार आगरा ताजमहल घूमने के बाद वापस दिल्ली लौट रहा था।

इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सभी विदेशी नागरिक ट्रैवलर में सवार थे। तेज रफ्तार ट्रैवलर ने पीछे से स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी। कार में सवार पांच लोग भी हादसे में घायल हो गए। मौके पर पहुंचे हाईवे के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों को रबूपुरा कोतवाली ले जाया गया है।

मूल रूप से अमेरिका के रहने वाले माइकल अपनी पत्नी रायमा, बेटे क्यान व बेटी लिंका के साथ आगरा ताजमहल देखने के लिए आए थे। माइकल अपने परिवार के साथ एक निजी कंपनी की कैब (ट्रैवलर) गाड़ी को बुक करके कुछ दिन पहले दिल्ली से आगरा पहुंचे थे।

बुधवार रात आगरा से दिल्ली लौटते समय यमुना एक्सप्रेस -वे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप ट्रैवलर गाड़ी के चालक ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में माइकल व उसकी बेटी लिंका गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि पत्नी रायमा व बेटे क्यान को हल्की चोट आई।

सभी घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और फलैदा गांव निवासी स्विफ्ट सवार अजीत उनका पुत्र यश पुत्री हिमांशी भी घायल हो गई। हादसे में ट्रैवलर चालक को भी चोट आई है। पीड़ित अजय सिंह ने रबूपुरा पुलिस से अरोपित ट्रैवलर चालक के खिलाफ शिकायत की है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।