Move to Jagran APP

वर्ल्‍ड टॉयलेट डे प्रतियोगिता : गाजियाबाद को प्रदेश में मिला पहला स्‍थान

वर्ल्‍ड टॉयलेट डे प्रतियोगिता में गाजियाबाद को प्रदेश में पहला स्‍थान मिला है। इसकी सूची ग्रामीण पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने जारी की है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 05:27 PM (IST)
Hero Image
वर्ल्‍ड टॉयलेट डे प्रतियोगिता : गाजियाबाद को प्रदेश में मिला पहला स्‍थान
गाजियाबाद, जेएनएन। वर्ल्‍ड टॉयलेट डे प्रतियोगिता में गाजियाबाद को प्रदेश में पहला स्‍थान मिला है। इसकी सूची ग्रामीण पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने जारी की है। वर्ल्‍ड टॉयलेट डे का आयोजन 2018 के नवंबर में हुआ था। इस आयोजन में 25 राज्‍यों से कुल 412 जिलों ने हिस्‍सा लिया था। इस सूची में आने के बाद अब गाजियाबाद प्रदेश में तो नंबर वन बना ही साथ ही देश भर के टॉप 12 जिलों में शामिल हो गया है। यह प्रतियोगिता 12 बिंदुओं पर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी जिलाधिकारी रितु माहेश्‍वरी ने प्रेसवार्ता में दी।

प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से किया गया था।

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने दो जनवरी को प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के बाकुरा जिले को प्रथम स्थान मिला है। जिले को मिले इस सम्मान को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।