दिल्ली से नोएडा की झुग्गियों में आग, करीब 100 झुग्गियां चपेट में
आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Jan 2019 10:05 AM (IST)
नोएडा, जेेएनएन। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित झुग्गियों में शुक्रवार तड़के आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे लगी आग हवा की वजह से देखते ही देखते फैल गई और 150 से अधिक झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। इसमें एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है।
इलाके में करीब 300 झुग्गियां हैं। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। आग की भयावहता का देखते हुए जिले भर के फायर टेंडर्स मौके पर हैं और आग को काबू कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।