एटीएम कार्ड का क्लोन बना खाते से निकाली राशि
एटीएम क्लोन बनाकर खाते से राशि निकालने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
By Edited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 05:21 PM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से पैसा निकालने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर सेक्टर 10-ए थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
मामला दिसंबर महीने का है। गांव गढ़ी निवासी कृष्ण कुमार एक निजी कंपनी में काम करते हैं। 28 दिसंबर को उनके मोबाइल पर चार मैसेज आए, जिससे उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे निकले हैं।
कार्ड उनके पास ही था, इसके बाद भी पैसे निकल गए। इससे साफ था किसी ने कार्ड का क्लोन बना लिया था। आर्थिक अपराध शाखा में जांच होने के बाद शिकायत सेक्टर-10ए थाने में पहुंची है। थाना प्रभारी यशवंत ने बताया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।