फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत
हर्ष विहार इलाके के मंडोली स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की पै¨कग फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर बुधवार शाम एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित गुप्ता (21) के रूप में हुई है। फैक्ट्री में सामान ऊपर ले जाने के लिए अवैध तरीके से बिना दरवाजे की लिफ्ट लगाई गई। बुधवार शाम सुमित लिफ्ट से सामान लेकर ऊपर की मंजिल पर जा रहा था, उसी दौरान वह दीवार और लिफ्ट के बीच दबकर कुचल गया। इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर फैक्ट्री मालिक विक्रम (34) को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : हर्ष विहार इलाके के मंडोली स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की पै¨कग फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर बुधवार शाम एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित गुप्ता (21) के रूप में हुई है। फैक्ट्री में सामान ऊपर ले जाने के लिए अवैध तरीके से बिना दरवाजे की लिफ्ट लगाई गई। बुधवार शाम सुमित लिफ्ट से सामान लेकर ऊपर की मंजिल पर जा रहा था, उसी दौरान वह दीवार और लिफ्ट के बीच दबकर कुचल गया। इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर फैक्ट्री मालिक विक्रम (34) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सुमित परिवार के साथ 20 फुटा रोड प्रताप नगर सबोली में रहते थे। परिवार में पिता रामू गुप्ता, मां व एक छोटी बहन है। सुमित के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। जबकि सुमित मंडोली खसरा नंबर-543 स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की पै¨कग फैक्ट्री में काम करते थे। यह फैक्ट्री गगन विहार निवासी विक्रम की है। सुमित के पैसों से घर का खर्च चलता था। सुमित बुधवार शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री में लिफ्ट से सामान लेकर ऊपरी मंजिल पर जा रहा थे। लिफ्ट में दरवाजा नहीं था और सामान ज्यादा था। इस कारण वह गेट के पास खड़े होकर लिफ्ट से ऊपर जा रहा था। उसी वक्त सुमित दीवार और लिफ्ट के बीच आ गया, जिससे बुरी तरह कुचल गया। सुमित के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी मौके पर आ गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चारों ओर खून पसरा हुआ था। बड़ी मुश्किलों से कर्मचारियों ने सुमित को लिफ्ट से निकाला और अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फैक्ट्री के परिसर को सील कर मामले की जांच कर रही है।