Move to Jagran APP

खबरों में इंग्लिश के कठिन शब्दों से पाठक हो रहा दूर

पुणे विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार के पूर्व प्रमुख 620 लोगों की राय लेकर इस निष्कर्ष पर पहुंचे

By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Thu, 21 Feb 2019 07:25 PM (IST)
Hero Image
खबरों में इंग्लिश के कठिन शब्दों से पाठक हो रहा दूर
नई दिल्ली पीटीआई। भारतीय अखबारों और एजेंसियों द्वारा खबर में अंग्रेजी के बड़े—बड़े शब्दों का प्रयोग करने से पाठकों को समझने में परेशानी होती है। हाल ही में हुए एक शोध के आधार पर लिखी गई पुस्तक में यह खुलासा किया गया है। यह शोध पुणे विश्वविद्यालय के संचार और पत्रकारिता विभाग के एक पूर्व प्रमुख ने पुणे, मुंबई, चेन्नई, श्रीनगर और तेजपुर जैसे कई शहरों के 620 स्नातकोत्तर छात्रों और पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन के संकाय सदस्यों से तैयार किया है।

दिग्गज पत्रकार और मीडिया शिक्षाविद किरण ठाकुर बताते हैं कि हम कैसे बार—बार ऐसे शब्दों का सहारा लेते हैं, जो सरल नहीं हैं। असल में वे भारी—भारी शब्दों का जाल है। भारतीय पत्रकार अक्सर लंबे—चौड़े वाक्यों, अनावश्यक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आम पाठकों को समझने में परेशानी होती है। किताब के अनुसार ​पत्रकार अक्सर ऐसे टेक्निकल शब्दों का भी प्रयोग करते हैं, जो आम पाठक की समझ से परे है। ऐसे में संचार माध्यम बाधित होता है।

किताब में बताया गया है कि पाठक व्यस्त होते हैं। वे आपके द्वारा दी गई हर चीज को नहीं पढ़ सकते। ऐसे में उनका ध्यान खींचने के लिए आकर्षक हेडिंग और फोटो या कार्टून होना चाहिए। साथ ही पहले पैराग्राफ में खबर का पूरा सार होना चाहिए, जिससे पाठक को निर्णय लेने में आसानी हो कि उन्हें यह पढ़ना है या नहीं, क्योंकि अखबारों के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई पाठक दूसरे पैरा को पहले पढ़े। वे दूसरे पैरा को तभी पढ़ेंगे जब पहला पैरा उन्हें प्रभावित करे। 

एक पत्रकार के रूप में तीन दशकों तक काम कर चुके श्री ठाकुर बताते हैं कि मैंने हमेशा समाचार लेखन के पहले वाक्य पर जोर दिया। साथ ही जब मैं पत्रकारिता के छात्रों को परिचय और लघु और चुस्त कैसे रखना है। जबकि लेखक ने समाचार लेखन के कई पहलुओं को कवर किया है, पुस्तक में, उन्होंने स्वीकार किया कि व्यापार, कॉर्पोरेट, अर्थव्यवस्था, खेल और मनोरंजन के बारे में समाचार सहित एक बड़ा हिस्सा खुला रहा।

“मैं पत्रकारों और पत्रकारिता के विद्वानों से अखबारों की भाषा पर अधिक शोध करने का आग्रह करता हूं। ठाकुर ने कहा कि अध्ययन के लिए अन्य दिलचस्प क्षेत्र हैं, जैसे कि वह भाषा जो सुविधा और संपादकीय लेखकों का उपयोग करती है।