Move to Jagran APP

सुनंदा पुष्कर की मौत पर सुनवाई सात मार्च तक टली

आरोपित सांसद शशि थरूर ने बहरीन और कतर जाने की मंजूरी के लिए एक अर्जी दायर की है। अर्जी पर अदालत ने शुक्रवार तक दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 21 Feb 2019 08:22 PM (IST)
Hero Image
सुनंदा पुष्कर की मौत पर सुनवाई सात मार्च तक टली
नई दिल्ली, जेएनएन। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में गुरुवार को पटियाला हाउस की सत्र अदालत ने सुनवाई सात मार्च तक के लिए टाल दी। मामले की पहली सुनवाई सत्र अदालत में होनी थी। चार फरवरी को निचली अदालत से मामला सत्र अदालत में भेजा गया था। वहीं मामले में आरोपित सांसद शशि थरूर ने बहरीन और कतर जाने की मंजूरी के लिए एक अर्जी दायर की है। अर्जी पर अदालत ने शुक्रवार तक दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 498-ए और 306 के तहत आरोप तय किए गए हैं, लेकिन मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

थरूर के आधिकारिक बंगले की मरम्मत का काम चल रहा था और इस वजह से दंपती दक्षिण दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रह रहा था। सुनंदा 17 जनवरी 2014 को होटल के कमरे में मृत मिली थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।