Move to Jagran APP

सरकार ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर किया बड़ा फैसला, अब ये होगा बदलाव

राजधानी ट्रेनों में एक इंजन की जगह दो इंजन लगाए जाएंगे जिससे ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। इसका ट्रायल भी हो चुका है।

By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Sat, 23 Feb 2019 07:49 PM (IST)
Hero Image
सरकार ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर किया बड़ा फैसला, अब ये होगा बदलाव
नई दिल्ली, प्रेट्र। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा समय में कम से कम एक घंटे की कटौती की जाएगी। ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए रेलवे इसके आगे और पीछे दो इंजनों के इस्तेमाल की तैयारी में है। सामान्य तौर पर इन ट्रेनों में एक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में 13 फरवरी को इस मॉडल का सफल परीक्षण भी हो चुका है। दो इंजनों के प्रयोग से इसके यात्रा समय में 106 मिनट की कमी आई। एक अधिकारी ने कहा, 'यह पूरी तरह मेक इन इंडिया परियोजना है।

इसमें भारत में बने रेल के इंजन और डिब्बों का प्रयोग किया जाएगा और अतिरिक्त लागत भी नहीं आएगी। इससे जहां यात्रा समय में कटौती होगी, वहीं बैकिंग लोकोमोटिव इंजन के जोड़ने और हटाने से भी मुक्ति मिलेगी।' उन्होंने कहा कि ट्रेनों के दोनों किनारों पर लगे इंजन एक केबल के जरिये जुड़े होंगे और एक साथ काम करेंगे। अधिक गति में भी संतुलन बनाने में यह प्रणाली सहायक होगी। इसी प्रकार का एक ट्रायल बांद्रा से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चल रहा है, जिससे ट्रेन को जाते समय 83 और लौटते वक्त 77 मिनट की बचत हुई।