Move to Jagran APP

स्प्रिंग इंटीरियर : घर के अंदर पाएं बगीचे का रंग, हर तरफ दिखेगी प्रकृति की खूबसूरती

पतझड़ के इस मौसम में दर-ओ-दीवार को भी इसी रंग से रंगा जा रहा है। अब लोग अपनी दीवारों के साथ साथ अपने इंटीरियर को भी पतझड़ का ही रंग दे रहे हैं।

By Edited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 06:55 PM (IST)
Hero Image
स्प्रिंग इंटीरियर : घर के अंदर पाएं बगीचे का रंग, हर तरफ दिखेगी प्रकृति की खूबसूरती
गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। दर-ओ-दीवार पर 'पतझड़ लुक', जी हैं चौंकिए मत यह है लेटेस्‍ट फैशन। अब लोग अपनी दीवारों के साथ-साथ अपने इंटीरियर को भी पतझड़ का ही रंग दे रहे हैं। लोगों का मानना यह है कि जिस हिसाब से मौसम होगा उसी हिसाब से उनके घरों की रंगत भी होगी। इंटीरियर विशेषज्ञों की मानें तो इस समय लोग घरों में भी उसी प्रकार के रंग चाहते हैं जिसमें पतझड़ की झलक मिलती हो। इससे प्रकृति की वह खूबसूरती दिखती है। यह वाकई खूबसूरत दृश्‍य होता है जब पुराने पत्ते झड़ रहे हो और नए पत्ते आ रहे हों।

स्प्रिंग इंटीरियर की बढ़ रही डिमांड
इस नए ट्रेंड को स्प्रिंग इंटीरियर का नाम दिया जा रहा है। प्रकृति के करीब होने का एहसास लोग अपने घरों में प्रकृति के रंग पाने के लिए स्प्रिंग इंटीरियर का सहारा ले रहे हैं।  इंटीरियर डिजाइनर्स का कहना है कि स्प्रिंग इंटीरियर में रंगों और प्राकृतिक सजावटी वस्तुओं का विशेष महत्व होता है। इसमें गोल्डन, ब्राउन, ब्लैक, हरा और पीले रंगों के संयोजन से दीवारों का पेंट, फर्नीचर, कुशन व पर्दों आदि को रंगा जाता है।

घरों में चाहते हैं सुकून का माहौल
इसके अलावा एक्सेसरीज ने भी गोल्डन और रस्ट रंगों का उपयोग किया जाता है। इंटीरियर डिजाइनर मुक्ता चौधरी का कहना है कि लोग अब घरों में सुकून का माहौल चाहते हैं और इसके लिए प्रकृति का रुख कर रहे हैं।

क्या है स्प्रिंग इंटीरियर स्प्रिंग
इंटीरियर मौसम से प्रभावित इंटीरियर डेकोरेशन का एक ट्रेंड है। इन दिनों लोग इस इंटीरियर के लिए विशेषज्ञों का सहारा ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि मौसम का वही अनुभव घर के भीतर भी मिलना चाहिए जो बाहर और बगीचों में मिलता है। इसके लिए लोग सूखे सूखे पत्तों से घरों को सजाना चाहते हैं। सूखे पत्तों का लुक देने के लिए विभिन्न रंगों का प्रयोग भी किया जा रहा है।

वॉलपेपर्स का है काफी महत्‍व
इसमें वॉलपेपर्स को भी काफी महत्व दिया जा रहा है। मौसम से प्रभावित इंटीरियर ऐसा होता कि किसी मौसम विशेष में राहत मिल सके, लेकिन स्प्रिंग सीजन में मौसम अपने आप में सुहाना होता है। ऐसे में लोग उसी तरह का प्रभाव घरों में भी चाहते हैं। लोग पत्तों, डालियों व टहनियों का प्रयोग करके घरों की दीवारों को प्राकृतिक अवयवों और वॉलपेपर्स से सजाते हैं।
नंदिनी फोगाट, इंटीरियर डिजाइनर

ज्यादा बजट की जरूरत नहीं
यह बहुत खूबसूरत इंटीरियर होता है। स्प्रिंग इंस्पायर्ड इंटीरियर में ज्यादा बजट की जरूरत नहीं होती, बस कुछ बदलावों से घर के लुक में बदलाव पाया जा सकता है। लोग इसकी मांग कर रहे हैं। स्प्रिंग सीजन में घर को बगीचे का लुक देने के लिए कहीं कहीं पत्ते बिखेरना, कुशन व कारपेट पर इस तरह के डिजाइनों को लगाना और वाल पेपर्स से मनचाहे पेड़ व पत्तों का लुक देना नए ट्रेंड में शामिल है।
तान्या, इंटीरियर डिजाइनर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।