खुलासा : गाजियाबाद से चोरी बाइक से हुई थी मेरठ में सवा पांच करोड़ की लूट
लूट के बाद बाइक चालू नहीं हुई तो लुटेरे इसे छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने यह बाइक गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र से पांच फरवरी को चोरी की थी।
By Edited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:36 PM (IST)
गाजियाबाद, जेएनएन। मेरठ के बेगमपुल स्थित मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर सवा पांच करोड़ की लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश जिस अपाचे बाइक से आए थे, वह गाजियाबाद से चोरी हुुुुई थी। लूट के बाद यह बाइक चालू नहीं हुई तो लुटेरे इसे छोड़कर पैदल ही फरार हो गए।
लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने यह बाइक गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र से पांच फरवरी को चोरी की थी। कविनगर क्षेत्र में रहने वाले सूरज साहू ने बताया कि वह कविनगर स्थित एक अस्पताल में वह पांच फरवरी को गए थे। यहां उनके दोस्त की पत्नी भर्ती थीं।अस्पताल के बाहर उन्होंने अपनी भूरे रंग की अपाचे बाइक खड़ी की थी। आधे घंटे बाद लौटे तो बाइक नदारद मिली थी। कविनगर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक ले जाते हुए दिख रहे हैं।
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुट गई थी। सूत्रों की मानें तो मेरठ पुलिस द्वारा यहां की फुटेज मंगाई गई है। दोनों स्थानों की फुटेज का मिलान कर पुलिस घटना के पर्दाफाश में जुटी है। लूट के लिए की जाती हैं ज्यादातर चोरी वैसे तो वाहनचोरी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं जो चोरी के बाद बाइक की नंबर प्लेट आदि बदलकर कम दामों पर बेच देते हैं या कबाड़ी बाजार में कटवा देते हैं।
मगर बीते दो सालों में लूट की घटनाओं में चोरी के वाहन का इस्तेमाल बढ़ गया है। गिरोह द्वारा पहले वाहन चोरी किया जाता है और फिर इसी वाहन से लूट या झपटमारी की वारदात कर वाहन को लावारिस हाल में छोड़ दिया जाता है। हाल में पकड़े गए सभी लुटेरों से पुलिस ने चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।