Move to Jagran APP

जानें- कैसे 54 दिन बाद कब्र से निकली 'लाश' खोलेगी छात्रा की आत्महत्या के अनसुलझे रहस्य

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर के मुताबिक कस्बा दनकौर निवासी छात्रा से सोनू नामक युवक कॉलेज आते जाते समय छेड़छाड़ करता था। इससे तंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।

By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 24 Feb 2019 07:46 AM (IST)
Hero Image
जानें- कैसे 54 दिन बाद कब्र से निकली 'लाश' खोलेगी छात्रा की आत्महत्या के अनसुलझे रहस्य
नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से बेहद करीब ग्रेटर नोएडा स्थित थाना दनकौर पुलिस ने 54 दिन बाद कब्र से एक छात्रा का शव निकाला है। दनकौर कस्बा निवासी एक छात्रा द्वारा शोहदे से तंग आकर 54 दिन पहले आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। घटना के बाद उपचार के दौरान छात्रा की मृत्यु भी हो गई थी। मृतका छात्रा के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। शनिवार को जिला अधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दनकौर कस्बा के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मृतका के पिता बढईगीरी का काम करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। बीते 31 दिसम्बर को छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।

मृत्यु के करीब 15 दिन बाद पीड़िता की किताब से एक सुसाइड नोट मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने पड़ोसी मनचले युवक सोनू पर गम्भीर आरोप लगाए थे। छात्रा अनुसार कॉलेज जाते समय आरोपित युवक उससे छेड़छाड़ करता था। साथ ही अवैध सम्बन्ध बनाने का दवाब भी बनाने लगा था। पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा लिखा था कि आरोपित युवक उसे अपने साथ घर से भगाने का दवाब भी बनाने लगा था।

ऐसा ना करने पर पीड़िता के पिता को बदनाम करने की भी धमकी दे रहा था। साथ ही छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट की सारी वारदात कस्बे में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी। जिसके कारण अपने पिता की इज्जत बचाने के लिए मृतका ने बीते 31 दिसम्बर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

पीड़िता के पिता शिकायत पर की आरोपित सोनू निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके करीब 15 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज चुकी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी के आदेश पर शनिवार को छात्रा का शव करीब 54 दिन बाद मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया । साथ ही छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

पवन कुमार (कस्बा चौकी प्रभारी दनकौर) का कहना है कि छात्रा के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित सोनू को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा 

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरें पढ़ें यहां, बस एक क्लिक पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।