Move to Jagran APP

पूर्वी दिल्ली निगम : फिर हुआ हंगामा, महिला सुरक्षाकर्मी ने पार्षद पर लगाया थप्‍पड़ मारने का आरोप

आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों व एक मनोनीत सदस्य को निलंबित करने के विरोध में सदन के बाहर जो हंगामा शुरू हुआ वह अंदर तक चलता रहा।

By Edited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 09:43 PM (IST)
Hero Image
पूर्वी दिल्ली निगम : फिर हुआ हंगामा, महिला सुरक्षाकर्मी ने पार्षद पर लगाया थप्‍पड़ मारने का आरोप
नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन सोमवार को फिर हंगामा हुआ। पिछली चार बैठकों से सदन में यही चल रहा है। आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों व एक मनोनीत सदस्य को निलंबित करने के विरोध में सदन के बाहर जो हंगामा शुरू हुआ, वह अंदर तक चलता रहा। सदन के बाहर जब सुरक्षाकर्मियों ने निलंबित पार्षदों को रोका तो आप के कई पार्षद सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए।

महिला सुरक्षाकर्मी सलमा खान का आरोप है कि इस दौरान आप पार्षद विमलेश ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार ने उन्हें पैर से मारा। रेखा त्यागी और मनोनीत सदस्य राजकुमार गर्ग ने भी हाथापाई व बदतमीजी की। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।

दूसरी ओर पार्षद विमलेश का कहना है कि उनके साथ सलमा खान ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। दरअसल सदन के अंदर उन्हीं पार्षदों को जाने दिया जा रहा था, जो परिचय पत्र दिखा रहे थे। निलंबित पार्षद रेखा त्यागी व मनोनीत सदस्य हसीबुल हसन ने जबरन सदन के अंदर जाने का प्रयास किया तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।

इस वजह से आप पार्षदों की सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई व धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान किसी ने सलमा खान की जेब पर लगी नेम प्लेट नोंच ली। इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है। निलंबन को गैर कानूनी बताते हुए आप पार्षदों ने सदन में हंगामा किया। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद वे वेल में बैठ गए। फिर हंगामा करते हुए महापौर बिपिन बिहारी सिंह के आसन तक पहुंच गए और शोर मचाते रहे।

नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि महापौर उचित कारण होने पर किसी पार्षद को अधिकतम 15 दिनों के लिए निलंबित कर सकते हैं। पिछली बैठक में आप के लगभग सभी पार्षद निलंबित थे, जब आप के पार्षद सदन में आए नहीं थे तो उन्हें कैसे निलंबित किया जा सकता है। यह गैर कानूनी है। आप के कई पार्षदों ने इस निर्णय के खिलाफ अदालत जाने की चेतावनी दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।