Move to Jagran APP

AgustaWestland : पटिलाया कोर्ट ने गौतम खेतान के खिलाफ जारी किया प्रोडक्‍शन वारंट

दिल्‍ली की पटिलाया हाउस कोर्ट ने गौतम खेतान के खिलाफ प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 03:50 PM (IST)
Hero Image
AgustaWestland : पटिलाया कोर्ट ने गौतम खेतान के खिलाफ जारी किया प्रोडक्‍शन वारंट
नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्‍ली की पटिलाया हाउस कोर्ट ने गौतम खेतान के खिलाफ प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई नौ मई तक लिए स्‍थगित कर दी गई है। बता दें कि गौतम खेतान पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मनी लांड्रिंग का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पूछताछ के लिए पहले 26 जनवरी को दो दिन और उसके बाद 28 जनवरी को पांच दिन की रिमांड पर भेजा था।

ईडी ने अदालत में दलील दी कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपित का हाथ है। इसके अलावा काला धन रखने और भारत से विदेशों में धन भेजने के भी खेतान के खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं। यह पैसा आरोपित ने गलत नीयत से विदेश भेजा है, लेकिन यह धन भेजा किस मार्ग से गया।

इस बारे में आरोपित से पूछताछ की जानी है। इसके अलावा एक बड़ी रकम के बारे में पूछताछ करना बाकी है। इस दलील पर अदालत ने आरोपित की रिमांड अवधि बढ़ा दी। इससे पहले ईडी ने कोर्ट को बताया था कि आरोपित लॉ फर्म के नाम पर मनी लांड्रिंग करता है। इसके अलावा कई शेल (मुखौटा) कंपनियां बना रखी हैं, जिनके जरिए पैसों का लेन-देन किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।