Move to Jagran APP

हापुड़ हिंसा मामले में उत्तर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले में आगे की सुनवाई नौ मई को होगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 03 May 2019 08:48 AM (IST)
Hero Image
हापुड़ हिंसा मामले में उत्तर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
नई दिल्ली, प्रेट्र। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि उसने हापुड़ उन्मादी भीड़ ¨हसा मामले की जांच पर ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करा दी है। पिछले वर्ष यहां हिंसा में एक की मौत हो गई थी। मामले में आगे की सुनवाई नौ मई को होगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि रिपोर्ट की प्रति याची के वकील को उपलब्ध कराई जाए। याची के वकील एक सप्ताह में जवाब सौंपेंगे। राज्य की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याची की वकील वृंदा ग्रोवर को स्थिति रिपोर्ट की प्रति कोर्ट में ही सौंप दी। सुनवाई कर रही पीठ में जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल थे।

पीठ ने कहा, ‘कोर्ट में दाखिल की गई स्थिति रिपोर्ट की प्रति याची के वकील वृंदा ग्रोवर को दी जा चुकी है। वह इसका जवाब एक सप्ताह के भीतर सौंपेंगी। मामले की सुनवाई नौ मई को होगी।’

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।