Move to Jagran APP

पत्थर से टकराकर कार बनी आग का गोला, मेरठ से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे दिल्ली

हादसे में कार में सवार पांच लोग झुलस गए। सूचना पर पहुुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 03 May 2019 01:26 PM (IST)
Hero Image
पत्थर से टकराकर कार बनी आग का गोला, मेरठ से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे दिल्ली
हापुड़/पिलखुवा [विशाल गोयल]। एनएच-9 (पहले-24) स्थित नंदराम होटल के पास बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे पत्थर से टकराकर कार में भीषण आग लग गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग झुलस गए। सूचना पर पहुुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी मुताबित, दिल्ली के जगतपुरी निवासी राहुल, रणजीत, प्रदीप, मोहित और महेश मेरठ में एक शादी समारोह में गए थे। बृहस्पतिवार को देर रात लौटते समय नंदराम होटल के पास निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के कारण पत्थर लगाकर रास्ता बंद था और कार पत्थर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के इंजन में आग लग गई। देखते-देखते कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। कार सवार पांचों लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई।

सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद पंवार का कहना है कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में राहुल और प्रमोद की हालत गंभीर बनी है। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।