जानिए 6 मिनट की उस फिल्म के बारे में, जिसका पहले लोकसभा चुनाव से है कनेक्शन
देश भर के साथ दिल्ली में 1952 में हुए आम चुनावों को लेकर एक फिल्म बनाई गई थी। इस श्वेत-श्याम फिल्म को देखने से राजधानी की चुनावी गतिविधियों के बारे में पता चलता है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली [नलिन चौहान]। पहले आम चुनाव पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर एक बात तो समझ आती है कि प्रत्याशी और मतदाताओं में गजब का उत्साह था। देश ने आजादी का ताजा-ताजा स्वाद चखा था उसकी भी अनुभूति होती है तभी तो इंडिया गेट, राजपथ जैसी अति सुरक्षित जगहों पर भी चुनाव प्रचार होता नजर आता है। यहां पर आपको 1952 के पहले आम चुनाव की रोचक जानकारियों से रूबरू करा रहे हैं।
देश भर के साथ दिल्ली में 1952 में हुए आम चुनावों को लेकर एक फिल्म बनाई गई थी। आजाद हिंदुस्तान के पहले लोकसभा चुनावों के समय बनी इस श्वेत-श्याम फिल्म को देखने से राजधानी की चुनावी गतिविधियों के बारे में पता चलता है। जिसमें सरकारी अमले, मतदान की व्यवस्था में लगे अधिकारियों से लेकर कानून व्यवस्था की देखरेख कर रहे पुलिसकर्मियों तक, के कामकाज सहित मतदान केंद्रों में मतदान के पंक्तियों में खड़े नागरिकों के दृश्य हैं। करीब छह मिनट की यह फिल्म ब्रिटिश पाथे की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से देखी जा सकती है। इसमें एक और खास बात है आप इन दृश्यों में उस वक्त की दिल्ली भी देख सकेंगे कि सात दशक पहले कैसी भौगोलिक स्थिति थी दिल्ली की। जवाहरलाल नेहरू दिल्ली की एक चुनावी सभा में ऊंचाई पर बने मंच पर सीढ़ी से चढ़कर वहां जुटे नागरिकों को भाषण देते हुए नजर आते हैं, तो उस सभा में सफेद कमीज-टोपी और काली पतलून पहने उनकी अगवानी करते कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी दिखते हैं। सभा में नेहरू के
भाषण को नागरिक आराम से जमीन पर बैठकर सुनते हुए दिखते हैं जबकि मंच चारों ओर से कांग्रेसी झंडे के कपड़े में लिपटा हुआ दिखता है। ऐसे ही, कांग्रेस के चुनावी पोस्टर में बाई ओर नेहरू का चित्र तो दाईं ओर कांग्रेस के दो बैलों की जोड़ी दिखती है। जिसमें ‘स्थायी असाम्प्रदायिक प्रगतिशील राष्ट्र’ के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील भी नजर आती है।
उल्लेखनीय है कि देश में लगे आपातकाल (1977) में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान में संशोधन करके ‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द जोड़ा था। दिल्ली के पहले लोकसभा चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता साइकिल, तांगा, इक्का और जीपों में अपना-अपना प्रचार करते थे। इस फिल्म में कनॉट प्लेस के भीतरी सर्किल में भी कोट-पतलून, धोती-कुर्ता और शर्ट-पैंट पहने साइकिल सवार कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडे-बैनर लिए नजर आते हैं। इतना ही नहीं, तब के भीड़भाड़ रहित कनॉट प्लेस और उसकी दुकानें भी पृष्ठभूमि में दिखाई देती है। आज का कनॉट प्लेस की भव्यता बिलकुल अलग ही नजर आती है। जिसके आकर्षण में लोग देश-विदेश से खिंचे चले आते हैं। सबसे खास बात अब इस जगह पर राजनीतिक दल इस तरह प्रचार करते भी नहीं दिखाई देंगे।
कागज का टुकड़ा होता था मतपत्र
सन् 1952 में चुनाव संचालित करने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में अधिकांश लोग आज कल्पना नहीं कर सकते, क्योंकि पहले कभी चुनाव नहीं हुए थे, यहां तक कि निर्वाचन आयोग भी अनुभवहीन था। इस फिल्म में चुनावी प्रक्रिया में पूरी तत्परता लगे सरकारी अधिकारियों, पुरुष-महिलाएं दोनों ही, के समूह दिखते हैं। जो कि तब की निरक्षर और पहली बार मतदान कर रहे पगड़ीधारी राजस्थानी मजदूरों और घूंघट वाली महिला श्रमिकों को वोट डालने के बारे में समझाते नजर आते हैं। उन दिनों तो किसी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का तो नाम भी नहीं सुना था, बल्कि पूरी मतदान प्रक्रिया ही बिलकुल अलग थी। मतपत्र पर न तो उम्मीदवारों के नाम होते थे, न चुनाव में भाग ले रही पार्टियों के चुनाव चिन्ह। मतपत्रों पर ठप्पा तक नहीं लगाया जाता था। इसके बजाय पोलिंग बूथ पर हर उम्मीदवार के लिए एक अलग बक्सा होता था, जिस पर उसका नाम और राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह अंकित होता था। मतदाताओं को मतपत्रकागज का एक टुकड़ा, जो आकार में एक रुपये के नोट (अब एक और दुर्लभ वस्तु!) से बड़ा नहीं था-को अपनी पसंद के उम्मीदवार के बक्से में डालना होता था। इस फिल्म में एक ऐसी ही महिला मतदाता हाथ में पर्चा लिए मतदान केंद्र के भीतर वोट देती हुई दिखती हैं। यहां तक कि मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने वालों की लंबी-लंबी कतारों को देखकर पहले लोकसभा चुनावों में भाग लेने का नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता है। ऐसे ही एक दृश्य में, मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने की अपनी बारी का इंतजार करती हुई महिलाएं अपने बच्चों के साथ डेरा डाले दिखती हैं। इस तरह, आम चुनावों में पढ़े-लिखे तबके से लेकर गरीब-अनपढ़ महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की बात साफ नजर आती है। यह बात उल्लेखनीय है कि राजधानी में महिलाएं केवल वोट देने में नहीं आगे नहीं थी बल्कि एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी तरह, लोकसभा चुनावी सुरक्षा प्रबंधन में लगे पुलिस के हाथ में डंडा लिए पगड़ीधारी जवान, गश्त लगाते घुड़सवार पुलिसकर्मियों से उस समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के विभिन्न प्रयासों का पता चलता है।
राजपथ पर बंद जीप से होता था प्रचारइस फिल्म में एक विशेष बात देखने को मिली और वह थी, दिल्ली के राजपथ पर बंद जीप और साइकिल पर सवार कार्यकर्ताओं का जत्था प्रचार करते हुए। उसमें भी हैरतंगेज बात यह थी कि वे सब इंडिया गेट के बीच में से होकर निकल रहे थे। इतना ही नहीं, तब इंडिया गेट पर बनी ‘छतरी में अंग्रेज राजा की लगी प्रतिमा’ भी साफ नजर आती है। आज की पीढ़ी के लिए यह दोनों बातें किसी अचरज से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि इंडिया गेट पर बनी छतरी में लगे अंग्रेज राजा की मूर्ति को समाजवादी दल के नेता राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में हुए व्यापक जनविरोध के परिणामस्वरूप वर्ष 1958 में हटाया गया था। जबकि पाकिस्तान के साथ हुए बांग्लादेश युद्ध के उपरांत ‘अमर जवान ज्योति’ का निर्माण दिसंबर, 1971 में हुआ था। अमर जवान के प्रतीक स्वरूप यहां नियमित रूप से एक ज्योति जलती रहती है। इसलिए अब तो इस सड़क और इंडिया गेट के बीच से होकर निकलना प्रतिबंधित है, चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार कोसो मील दूर की बात है।
पोस्टर में हिंदी-उर्दू दोनों तब की दिल्ली में एक चुनावी बैनर को खुली मोटर गाड़ी में ले जाते हुए के दृश्य से चुनावी प्रचार की गतिविधियों का पता चलता है। उस बैन में अंग्रेजी में लिखा था, ‘विल ऑफ द पीपुल शैल बी द लॉ आफ द स्टेट’। जबकि चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी के पोस्टर में हिंदी और उर्दू भाषा का इस्तेमाल था। नई दिल्ली से होकर गुजरने वाले चुनावी प्रचार के जुलूस में लोगों को लेकर चलने वाले खुले तांगे, बंद तांगे, इक्के के साथ उस दौर की ‘दिल्ली ट्रांसपोर्ट सर्विस’ की ट्रकनुमा बंद बसें भी नजर आती हैं, जिससे तब की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का पता चलता है।
पहले चुनाव में थे आठ निर्दलीयगौरतलब है कि दिल्ली में पहले लोकसभा चुनाव के तीन निर्वाचन क्षेत्रों-नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली और दिल्ली शहर-से चार उम्मीदवार चुने गए थे। इन सभी क्षेत्रों में आठ निर्दलीयों सहित कुल 19 उम्मीदवार खड़े हुए थे, जिसमें कांग्रेस के तीन और किसान मजदूर प्रजा पार्टी का एक उम्मीदवार जीता था। जबकि इस चुनाव में 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। देश में व्यापक निरक्षरता के बावजूद प्रेस ने पहले आम चुनावों में मतदाताओं को शिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतना ही नहीं, उसने जनमानस में चुनावों को लेकर रुचि जागृत करने की दिशा में सतत कार्य किया। निर्वाचन आयोग, भारत में पहले आम चुनावों की रिपोर्ट (1951-52) के अनुसार, साक्षरता के बढ़ने के साथ शक्तिशाली ‘चौथे स्तंभ’ की जनता में चुनावी विषयों को लेकर रुचि पैदा करने और उसे लगातार बनाए रखने को लेकर भी काफी काम किया। इसके साथ ही प्रेस, मतदाताओं को चुनाव से संबंधि मुद्दों के साथ बुद्धिमत्ता और विवेकपूर्ण रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग करने में सहायक होगी। इस रिपोर्ट में माना गया कि चुनाव आयोग को हमेशा प्रेस से सहयोग और सहायता मिली है और समूचे चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रेस के सभी वर्गों से अत्यंत सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। देश के नागरिकों को चुनाव के बारे में जागरूक करने के बारे में रिपोर्ट बताती है कि बड़ी संख्या में अनुभवहीन मतदाताओं को शिक्षित करने की आवश्यकता इतनी अधिक थी कि केंद्र और राज्य सरकारों ने भी इस उद्देश्य के लिए कदम उठाए।
निर्वाचन आयोग ने इस बात की पूरी सावधानी बरती कि सरकारी प्रचार किसी दल के प्रति झुकाव से पूरी तरह मुक्त हों। मतदाताओं को चुनाव संबंधी विषयों के बारे में शिक्षित करने के एकमेव उद्देश्य से वृतचित्रों की एक शृंखला समूचे देश में प्रदर्शित की गई। 1950 के दशक में भारत में मीडिया की नागरिकों तक पहुंच को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट बताती है कि हमारी प्रसारण सुविधाओं को देश के पिछड़े क्षेत्रों में पहुंचने में अभी काफी प्रयास करने हैं। इस पर भी उस समय में चुनाव के विषय में प्रचार के मामले में रेडियो की भूमिका उल्लेखनीय रही थी। रिपोर्ट इस बात को स्वीकार करते हुए कहती है कि ऐसे में रेडियो चुनाव संबंधी प्रचार और व्यापक स्तर पर शिक्षण के मामले में काफी प्रभावी सिद्ध हुआ है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने समय-समय पर अनेक विषयों जैसे आम चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रयोग, परिसीमन प्रस्तावों, चुनाव के आयोजन, सरकारी कर्मचारी और लोकतंत्र, नागरिक मतदाता, महिला मतदाता को शिक्षित करने की आवश्यकता, प्रेस, रेडियो और फिल्म इत्यादि की भूमिका के बारे में रेडियो पर वार्ताओं की एक शृंखला में भाग लिया। अनेक मुख्य चुनाव आयुक्त संबंधित राज्यों में ऐसी समान चर्चाओं के प्रसारण में शामिल भी हुए। आकाशवाणी ने ग्रामीणों की आवश्यकताओं और रुचि के अनुरूप रोचक गैर दलीय वार्ताओं या बातचीत का प्रसारण किया। इतना ही नहीं, यह बात कम जानी है कि तब भी राजनीतिक दलों को प्रसारण माध्यमों पर प्रचार का समय देने की बात उठी थी।रिपोर्ट के अनुसार, एक सवाल सामने आया कि क्या ग्रेट ब्रिटेन की तर्ज पर दलों को उनके चुनावी प्रचार के लिए प्रसारण की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। बहुदलों की उपस्थिति, जिनकी शक्ति और दृष्टिकोण को निश्चित करना कठिन था, के कारण यह मामला अत्यंत विवादस्पद बन गया। यही कारण था कि निर्वाचन आयोग ने (तत्कालीन) सरकार को यह सलाह दी कि असंख्य मान्यता प्राप्त दलों के होने के कारण इस विषय में पर्याप्त निष्पक्षता और जनता की सामान्य संतुष्टि के अनुरूप प्रसारण सुविधाओं को उपलब्ध करवाना संभव नहीं होगा। सरकार ने आयोग की सलाह को स्वीकार किया और दलों को उनके चुनाव प्रचार के लिए किसी भी प्रकार की प्रसारण सुविधाएं प्रदान नहीं की गईं। जबकि पहले आम चुनावों की समाप्ति के बाद रिपोर्ट में निर्वाचन आयोग ने माना कि अब मान्यता प्राप्त दलों की संख्या में खासी कमी आई है और संप्रति देश मे तुलनात्मक रूप से उनकी संख्या का सही से आकलन किया जा सकता है।
(लेखक दिल्ली के अनजाने इतिहास की खोजी हैं)दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।