Move to Jagran APP

पूर्व मंत्री की फिसली जुबान, कांग्रेस की जगह कर दी इनेलो को जिताने की अपील

कैप्टन अजय सिंह यादव की सभा में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब उनकी ही पार्टी के एक नेता ने विपक्षी इनेलो को जिताने की अपील कर दी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 05 May 2019 08:34 AM (IST)
Hero Image
पूर्व मंत्री की फिसली जुबान, कांग्रेस की जगह कर दी इनेलो को जिताने की अपील
गुरुग्राम, जेएनएन। दिल्ली से सटे गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की सभा में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब उनकी ही पार्टी के एक नेता ने विपक्षी इनेलो को जिताने की अपील कर दी। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी संबोधित करना था लेकिन उनके आने से पहले पूर्व मंत्री इलियास मोहम्मद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और इनेलो उम्मीदवार को जिताने की अपील कर दी।

दरअसल पूर्व मंत्री इलियास कुछ महीने पहले इनेलो छोड़ जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल हुए थे। टिकट नहीं मिलने से नाराज वे अभी पांच दिन पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।

बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने गुड़गांव संसदीय सीट से बीरेंद्र राणा (46) को मैदान में उतारा है। उद्योगपति बीरेंद्र बजघेड़ा गांव के रहने वाले हैं।  गुड़गांव सीट से भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, वहीं बसपा व एलएसपी (लोक सुरक्षा पार्टी) गठबंधन ने उद्योगपति रहीश अहमद को मैदान में उतारा है।  अजय सिंह यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी भी हैं। कुल मिलाकर इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।