नर्सरी के बच्चे को क्लास में बंद कर चला गया स्कूल का स्टॉफ
जागरण संवाददाता नई दिल्ली उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। निगम के बादली स्थित स्कूल में एक बच्चे को स्कूल प्रशासन क्लास में ही बंद करके चला गया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 08:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। निगम के बादली स्थित स्कूल में एक बच्चे को स्कूल प्रशासन क्लास में ही बंद करके घर चला गया। पूरा मामला तब खुला जब स्कूल के बाहर इंतजार में मां खड़ी रही और बच्चा गेट के बाहर नहीं आया। आसपास तलाशने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो मां क्लास रूम पहुंची। यहां खिड़की से झांकने पर बच्चा क्लास में ही सोता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद मां ने दूसरी शिफ्ट के स्टॉफ के साथ ताले को तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। इस मामले में निगम ने प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक बादली-1 (प्रथम पाली) निगम स्कूल में नर्सरी कक्षा का छात्र सोमवार (29 अप्रैल) को स्कूल गया था। यहां वह कक्षा में ही सो गया। स्कूल की छुट्टी के समय सभी बच्चे तो चले गए, लेकिन वह सोता ही रह गया। उस पर अध्यापकों व स्कूल स्टाफ का भी ध्यान नहीं गया और वह क्लासरूम में ताला लगाकर चले गए। इधर सभी बच्चे निकलने के बाद भी जब बच्चा नहीं आया तो मां को चिंता हुई। उन्होंने आस-पास की गलियों में पहले तो बच्चे को ढूंढा, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इस पर वह क्लास रूम पहुंचीं। यहां खिड़की से झांककर देखा तो बच्चा क्लास रूम में सो रहा था। आनन-फानन में स्कूल की दूसरी शिफ्ट के स्टाफ की मदद से ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसकी जानकारी जब निगमायुक्त वर्षा जोशी तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर शिक्षा निदेशक मिलिद डुमरे के दो मई के आदेश के तहत स्कूल की प्रधानाचार्य मनीला वर्मा, नर्सरी टीचर नीरज शर्मा और स्कूल सहायक कमलेश को निलंबित कर दिया गया है। निगमायुक्त वर्षा जोशी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।