डॉ. गरिमा हत्याकांडः हत्यारोपित के खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद
डॉक्टर गरिमा मिश्रा हत्याकांड में आरोपित डा. चंद्रप्रकाश ने हत्या की योजना पहले से ही बना रखी थी। वह कई दिनों से शादी के लिए गरिमा को मनाने का प्रयास कर रहा था।
By Edited By: Updated: Mon, 06 May 2019 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। डॉ. गरिमा मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित डॉक्टर चंद्रप्रकाश को पुलिस शनिवार को घटना स्थल पर लेकर गई। वहां पर क्राइम सीन की सिलसिलेवार जांच की गई। वहीं, आरोपित को उस स्थान पर ले जाया गया जहां उसने वारदात के बाद खून से सने अपने कपड़े व चाकू फेंके थे। दोनों को पुलिस ने सुरक्षित रखा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सारे सबूत एकत्र किए जा चुके हैं। उधर, दिल्ली आने पर डॉ. चंद्र प्रकाश के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि उन्हें गरिमा और उनके बेटे की दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आरोपित ने कभी भी उन्हें कुछ नहीं बताया था।पूछताछ में डॉ. चंद्र प्रकाश कभी रोने लगता है तो कभी हंसने भी लगता है। उसे अब यह सोचकर काफी पश्चाताप हो रहा है कि उसका करियर भी बर्बाद हो गया और अब उसे जेल में रहना होगा। चंद्र प्रकाश के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि डॉक्टर गरिमा मिश्रा का हत्यारोपित डा. चंद्रप्रकाश शुक्रवार को रुड़की से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपित डॉ. चंद्र प्रकाश ने डॉ. गरिमा को मारने की योजना पहले से ही बना रखी थी। वह कई दिनों से शादी के लिए गरिमा को मनाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन, वह अपने करियर को लेकर गंभीर थीं और चंद्र प्रकाश से दूरी बना रखी थी। ऐसे में उसने यह निश्चय कर रखा था कि यदि गरिमा ने उसकी बात नहीं मानीं तो वह उनकी हत्या कर देगा।यही कारण था कि जब उसके कमरे में रहने वाले साथी डॉक्टर राकेश यादव ने उससे भी मंदिर चलने को कहा तो उसने बहाना बनाकर जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह डॉ. गरिमा के कमरे में पहुंचा जहां अपने घर गोरखपुर जाने के लिए वह कपड़ों की पैकिंग कर ही थीं। वहां गरिमा द्वारा शादी से फिर मना करने पर उसने उनकी हत्या कर दी।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।