युवा मतदाता दिल्ली के भाग्य विधाता
सियासत में युवाओं का रुझान बढ़ रहा है और लोकसभा चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। दिल्ली में आधे से अधिक मतदाता 40 वर्ष से कम उम्र के हैं। लगभग संसदीय सीटों पर वह चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति में हैं और इस सच्चाई को सभी राजनीतिक पार्टियां समझती हैं। यही कारण है कि वे युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए अभियान चला रही हैं। नेता व कार्यकर्ता उनसे संपर्क कर उन्हें अपनी पार्टी की नीतियां व युवाओं के लिए वादों की जानकारी दे रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 06:35 AM (IST)
संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली
सियासत में युवाओं का रुझान बढ़ रहा है और लोकसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। दिल्ली में आधे से अधिक मतदाता 40 वर्ष से कम उम्र के हैं। लगभग सभी संसदीय सीटों पर युवा चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति में हैं और इस सच्चाई को राजनीतिक पार्टियां भी समझती हैं। यही कारण है कि वे युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए जी जान से जुटी हैं। अन्ना आंदोलन से बढ़ी जागरूकता दिल्ली में हुए अन्ना हजारे आंदोलन के बाद से यहां की सियासत में युवाओं की जागरुकता बढ़ी है। पार्टियों के चुनावी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान देने के साथ ही मतदान में भी आगे रहते हैं। चुनाव आयोग भी हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाता है। इनका असर भी दिख रहा है। इस बार राजधानी में 11 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
53 फीसद युवाओं की उम्र 40 वर्ष से कम :- दिल्ली में कुल 1,43,16,453 मतदाता हैं, जिसमें 40 वर्ष से कम आयु वाले मतदाताओं की संख्या 75,51,416 है। इस तरह से लगभग 53 फीसद मतदाता युवा हैं इनका साथ जिस भी पार्टी को मिलेगा उसकी विजय निश्चित है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां अपनी युवा इकाई के माध्यम से युवाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियां भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस अभियान चला रही है। युवाओं को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर वीडियो व अन्य पोस्ट डाले जा रहे हैं। तीनों पार्टियों ने युवा नेताओं को टिकट भी दिया है। भाजपा के टिकट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और कांग्रेस के टिकट पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा व आतिशी को चुनाव मैदान में उतारा है।
यह है पार्टियों की रणनीति:-
भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार की स्टार्टअप योजना, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना सहित युवाओं के लिए शुरू की गई अन्य योजनाओं से युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रही है। वह राष्ट्रवाद के मुद्दे को भी धार दे रही है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता भाजपा के साथ ही आप को भी युवा विरोधी बता रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों पार्टियों ने युवाओं से वादाखिलाफी की है। बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है। कांग्रेस सत्ता में आएगी तो युवाओं को रोजगार देगी। वहीं, आप शिक्षा के क्षेत्र में अरविद केजरीवाल सरकार के काम, रोजगार मेला सहित अन्य योजनाओं को प्रचारित कर युवाओं को साथ जोड़ने की कोशिश में है। लोकसभा क्षेत्रों में युवा मतदाताओं की स्थिति:- सबसे ज्यादा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 55.42 फीसद और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 55.10 फीसद युवा मतदाता हैं। वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 53.57 फीसद, पूर्वी दिल्ली में 53.25 फीसद, पश्चिमी दिल्ली में 51.85 फीसद, नई दिल्ली में 49.31 फीसद मतदाताओं की उम्र 40 वर्ष से कम है। चांदनी चौक में सबसे कम 48.68 फीसद युवा मतदाता हैं। ------------------ संसदीय क्षेत्र- 18 से 19 वर्ष- 20 से 29 वर्ष- 30 से 39 वर्ष- कुल युवा मतदाता चांदनी चौक- 25168-304490-430705-760363 उत्तर पूर्वी दिल्ली-41693-534532-692809-1269034 पूर्वी दिल्ली-36833-436844-611713-1085390 नई दिल्ली-26008-329773-441217-796998 उत्तर पश्चिमी दिल्ली-39802-520973-712974-1273749 पश्चिमी दिल्ली-43857-507851-675942-1227650 दक्षिणी दिल्ली-41362-465547-631323-1138232 सातों सीटों का योग-254723-3100010-4196683-7551416 -------------------- 'युवा आम आदमी पार्टी में अपना भविष्य देखते हैं, क्योंकि यह युवाओं की पार्टी है। अरविद केजरीवाल सरकार ने युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार उपलब्ध कराने और उनके विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। युवा नेतृत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भी युवाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।' -गोपाल राय, आप के दिल्ली संयोजक ----------------- 'युवा इस बार कांग्रेस को ही समर्थन देगा क्योंकि यही एक पार्टी है जो युवाओं के बारे में सोचती है। भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है, जबकि हम कह रहे हैं कि मार्च 2020 तक 24 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। हमारी पार्टी की सोच भी युवा है। यही कारण है कि युवा हमारे साथ जुड़ रहे हैं।' -सुभाष चोपड़ा, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। वह उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। देश की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान शुरू करने के साथ ही स्टार्टअप योजना व मुद्रा योजना जैसी कई योजनाओं का लाभ लाखों युवा उठा रहे हैं।' -सुनील यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ---------------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।