17 लाख की कार से आये चोरों ने बैंक और अल्ट्रासाउंड केंद्र की चोरी की बैटरी, CCTV में वारदात कैद
17 लाख की कार में आये चोरों ने जनरेटर की बैटरी चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों में चोरों की वारदात कैद हो गई।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 05 May 2019 03:35 PM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। साइबर सिटी गुरुग्राम में 'लग्ज़री' कार सवार चोरो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोहना रोड पर बादशाहपुर कस्बे का है। यहां पर 17 लाख की गाड़ी में आये चोरों ने जनरेटर की बैटरी चोरी कर लिया। यह घटना रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है।
जब चोर जनरेटर की बैटरी चोरी कर रहा था तब पास में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। बताया जा रहा है कि बैंक और अल्ट्रासाउंड केंद्र के बैटरियां चोरी हुई हैं।
फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक चोरों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंwww.jagran.com/state/delhi-ncrलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।