Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़कीं शीला दीक्षित, दी ये नसीहत

शीला दीक्षित ने सीलमपुर इलाके में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। दिल्ली की पूर्व सीएम ने अपने शासनकाल में कराए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगा।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 10:33 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़कीं शीला दीक्षित, दी ये नसीहत
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी निंदा की है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा. ' प्रधानमंत्री द्वारा राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी से मैं बहुत आहत और चिंचित हूं। शीला ने इसे राजनीतिक संवाद शैली का गिरता हुआ स्तर करार दिया।

उन्होंने कहा कि अगर अभी भारत की राजनीति को दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ़ नहीं करेगी।

दरअसल उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ। नामदार ये अंहकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को माफ नहीं करता।

शीला दीक्षित ने पीएम मोदी के इसी भाषण की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक का गिरता स्तर तक करार दे दिया। बता दें कि दीक्षित के अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी पीएम मोदी की आलोचना की है।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने की इस तरह की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए चाहे वह कोई भी नेता हो।

वहीं रविवार को शीला दीक्षित ने सीलमपुर इलाके में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। दिल्ली की पूर्व सीएम ने अपने शासनकाल में कराए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगा और कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी तो गरीबों को न्याय मिलेगा। बता दें कि शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।