Move to Jagran APP

NH 24 से DND तक जाना होगा और भी आसान, जाम से मिलेगा छुटकारा

एनएच-24 (9 नया) का चौड़ीकरण होने के बाद सबसे अधिक यातायात नोएडा में एनआइबी से लेवर चौक रोड पर होगा।

By Edited By: Updated: Sat, 25 May 2019 04:44 PM (IST)
Hero Image
NH 24 से DND तक जाना होगा और भी आसान, जाम से मिलेगा छुटकारा
नोएडा, जेएनएन। एनएच-24 (9 नया) का चौड़ीकरण होने के बाद सबसे अधिक यातायात नोएडा में एनआइबी से लेबर चौक रोड पर होगा। इससे आने वाले समय में जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इससे निपटने के लिए यातायात पुलिस और नोएडा प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है, सर्वे का काम किया जा रहा है। जल्द ही इस रूट पर यातायात का बड़ा डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इससे एनएच-24 से आने वाले यातायात को मुख्य मार्ग की जगह सेक्टर-62 की अंदरूनी सड़कों के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।

बता दें कि अभी एनएच 24 से वाया एनआइबी चौकी होते हुए नोएडा के रजनीगंधा या डीएनडी पहुंचने में लोगों का काफी समय जाया होता है। यातायात विभाग की ओर से एक योजना पर काम किया जा रहा है। योजना है कि लेबर चौक से एनआइबी तक की व्यस्तम सड़क को एकल दिशा मार्ग बना दिया जाए।

ऐसे में एनएच-24 की ओर एनआइबी चौकी की तरफ से नोएडा आने वाले सभी वाहनों को इंडसवैली टी प्वाइंट से डायवर्ट कर दिया जाए। इसके दो फायदे होंगे पहला लेबर चौक पर लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा साथ ही सेक्टर-62 की कम प्रयोग की जाने वाली सड़कों का महत्व बढ़ेगा और मुख्य सड़कों पर यातायात कम होगा।

प्लानिंग के तहत लेबर चौक से एनआईबी चौकी तक के रास्ते को एकल दिशा मार्ग में तब्दील कर दिया जाएगा। यानी 12-22 सेक्टर-56 होते हुए जो यातायात एनएच-24 जाना चाहता है वह लेबर चौक से सीधे एनएच-24 पर जा सकेगा। वहीं, एनएच-24 से आने वाला यातायात जिसे लेबर चौक, 12-22 सेक्टर-56 या रजनीगंधा व डीएनडी जाना है। वह एनएच-24 से लेफ्ट लेकर एनआइबी चौकी तरफ मुड़ेगा।

इंडसवैली स्कूल के सामने बने टी प्वाइंट से लेफ्ट लेकर सीधे जाएगा। यहां करीब 150 मीटर की दूरी पर बनी रेड लाइट से राइट लेगा। यहां से सीधे स्टैलर ग्रुप तिराहे पहुंचेगा। इस तिराहे से जिन वाहनों को सेक्टर-58 या 59 या लेबर चौक की तरफ आना है वह सीधे जेएसएस की तरफ आगे आ जाएंगे या पीएनबी बैंक से राइट लेकर लेबर चौक जा सकेंगे।

इसी तरह जिनको फोर्टिस अस्पताल जाना है वह रेड लाइट से सीधे जा सकेंगे। बंद किए जाएंगे लेबर चौक से एनआइबी तक के कट एकल दिशा मार्ग बनाए जाने के बाद यहां बने सभी कटों को बंद कर दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक (यातायात) अनिल कुमार झा ने कहा कि यह एक योजना है ताकि इस पूरे मार्ग को जाम मुक्त किया जा सके। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। प्लानिंग के बाद ट्रायल भी किया जाएगा। सब ठीक रहता है तो अमलीजामा पहनाया जाएगा।

वहीं नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में काम चल रहा है। इसलिए कटों को बंद कर यूटर्न का निर्माण किया जा रहा है। यातायात पुलिस के सहयोग से डायवर्जन प्लान शहर में लागू हो रहा है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।