विमान में यात्री की हरकत, महिला ने सिगरेट पीने से रोका तो उतार दी अपनी पैंट
शिकायत पर IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने अपशब्द गलत इशारे करने व हंगामा करने इत्यादि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 10:28 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। साऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आ रही उड़ान में एक यात्री ने सिगरेट पीने की कोशिश की। जब सहयात्री महिला ने उसे रोका तो उसने बदतमीजी शुरू कर दी। शिकायत करने पर उड़ान की महिला क्रू मेंबर की सदस्य उस यात्री को समझाने पहुंची, फिर भी वह बाज नहीं आया। इसी दौरान उसने अपनी पैंट उतार अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी।
इसकी जानकारी क्रू मेंबर ने पायलट के माध्यम से आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को दी। वहीं, विमान के आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरते ही सीआइएसएफ के जवानों ने 24 वर्षीय अब्दुल शाहिद शम्सुद्दीन नामक शख्स को दबोच लिया। बाद में उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने, अपशब्द, गलत इशारे करने व हंगामा करने इत्यादि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित मूलरूप से केरल का रहने वाला है। वह एक इलेक्ट्रीशियन है और गत कुछ महीने से वर्क वीजा पर साऊदी अरब में काम कर रहा था। मंगलवार को वह साऊदी एयरलाइन की उड़ान से जेद्दा से वापस दिल्ली लौट रहा था।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकप्रयागराज से दिल्ली के लिए आज से नई फ्लाइट
नई दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों की राह और आसान होने वाली है। दरअसल, उन्हें हवाई सफर की दूसरी सौगात मिलने जा रही है। प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए शनिवार से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होगी। इसका किराया भी कम रहेगा। अभी दिल्ली के लिए सिर्फ एयर इंडिया की ही फ्लाइट है जो कि शाम पांच बजे दिल्ली से आकर 5.30 बजे दिल्ली जाती है। इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से यात्री दिन में दिल्ली जा सकेंगे। साथ ही इसका किराया कम है। इंडिगो ने न्यूनतम किराया 2474 रुपये रखा है।क्या मोदी के जन्म से 450 साल पहले ही लिखा जा चुका था उनका भविष्यलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।