Move to Jagran APP

मुस्लिम बाहुल्य इन इलाकों में भाजपा के बढ़े वोट, जीत में हुए कारगर साबित

भाजपा को पिछली बार के मुकाबले मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अधिक मत मिले हैजो पार्टी की जीत सुनिश्चत करने के लिए कारगर साबित हुए।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 03:00 PM (IST)
Hero Image
मुस्लिम बाहुल्य इन इलाकों में भाजपा के बढ़े वोट, जीत में हुए कारगर साबित
नई दिल्ली[किशन कुमार]। भाजपा को पिछली बार के मुकाबले मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अधिक मत मिले है,जो पार्टी की जीत सुनिश्चत करने के लिए कारगर साबित हुए हैं। चांदनी चौक सीट से सांसद डॉ हर्षवर्धन ने अपने प्रतिद्वंदी को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतों के अंतर से पराजित किया है।

इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मटियामहल व बल्लीमारान विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। ऐसे में विपक्षी पार्टी ने भाजपा के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन के सामने यहां से तीन बार सांसद रहे जेपी अग्रवाल को उतारा था। डॉ. हर्षवर्धन ने यहां केवल एक ही पारी खेली थी।

ऐसे में इन क्षेत्रों से भाजपा को कम मत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यदि वर्ष 2014 व 2019 के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें भाजपा को मटियामहल विधानसभा में पिछले लोकसभा चुनावों में 15453 मत मिले थे, जबकि इस बार 20224 मत मिले हैं। यानी इस बार भाजपा ने 4771 मतों की बढ़त हासिल की है। बल्लीमारान क्षेत्र की बात करें तो इसमें पिछली बार भाजपा को 29624 मत मिले थे वहीं, इस बार भाजपा को 33723 मत मिले हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।