Move to Jagran APP

कस्टम अधिकारी बताकर सोना ठगने वाला आरोपित रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जनरैल सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 26 May 2019 10:21 AM (IST)
Hero Image
कस्टम अधिकारी बताकर सोना ठगने वाला आरोपित रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
नई दिल्ली, जेएनएन। रेलवे पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पुरानी दिल्ली के कपड़ा कारोबारी से खुद को कस्टम अधिकारी बताकर सोना ठगने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने एक साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपित की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी जरनैल सिंह के रूप में हुई है। जरनैल पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में भी ठगी का एक मुकदमा दर्ज है।

रेलवे के पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, पुरानी दिल्ली निवासी श्मशाद हुसैन का कपड़े का कारोबार है। वह अपने दो दस्तों के साथ सोने के पुस्तैनी जेवरात लेकर उसे गलवाने सूरत गए थे। सूरत में उन्होंने 600 ग्राम सोने की तीन रॉड बनवाई थीं। इन्हें लेकर वह 24 मई को अगस्त क्रांति ट्रेन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन उतर कर बाहर निकल रहे थे।

इसी बीच दो शख्स आए और उनके टिकट व सामान की जांच करनी शुरू कर दी। जांच करने वालों ने बताया कि वे कस्टम अधिकारी हैं। इसके बाद बैग से सोना बरामद होने पर कारोबारी को आपराधिक मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर उनसे सोना ले लिया और फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित श्मशाद ने रेलवे पुलिस में की। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाने के एसएचओ प्रवीण कुमार सीसीटीवी से आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की।

इसी बीच 25 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि सोना ठगने वाला एक आरोपित स्टेशन के पास सराय काले खां की ओर आने वाला है। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपित जरनैल सिंह को दबोच लिया। उसके पास से कारोबारी का 400 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने राजवंत सिंह के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस राजवंत की तलाश कर रही है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।