डीएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जीके को पार्टी से निकालने की सिफारिश
शिरोमिण अकाली दल (शिअद बादल) की दिल्ली की इकाई ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया है। अब इस प्रस्ताव पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर बादल को फैसला लेना है। वहीं जीके का कहना है कि जो लोग पंथ से निकाल दिए गए हैं वो उन्हें बाहर निकालने का फैसला ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह दिसंबर 201
By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 08:22 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) की दिल्ली इकाई ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया है। अब इस प्रस्ताव पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर बादल को फैसला लेना है। वहीं, जीके का कहना है कि जो लोग पंथ से निकाल दिए गए हैं वो उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फैसला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिसंबर, 2018 में ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग चुके हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी से निकालने की बात सिर्फ प्रचार पाने का एक तरीका है।
शुक्रवार को शिअद बादल की दिल्ली इकाई की कोर कमेटी की बैठक में शिअद के दिल्ली प्रभारी बलविदर सिंह भूंदड़, डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजिदर सिंह सिरसा, महामंत्री हरमीत सिंह कालका, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाठ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अदालत में चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमों को आधार बनाकर उन्हें पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया गया। इस बारे में पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई भंग है। ऐसे में प्रदेश इकाई की कोर कमेटी ने उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला कैसे ले लिया? दरअसल, पंजाब में अकाली दल को मिली हार के बारे में कोई प्रश्न नहीं पूछ सके इसीलिए यह पटकथा लिखी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी लहर के बावजूद पंजाब में अकाली दल के दस में से आठ उम्मीदवारों की करारी हार हुई है। खंडूर साहिब जैसी पंथक सीट जिसे अकाली दल ने कभी नहीं हारा था वहां भी हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर उन्होंने कौम के नाम खुला पत्र भी लिखा है। उन्होंने अकाली दल की हुई सियासी दुर्गति पर सिख बुद्धिजीवियों को मंथन करने की भी अपील की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।