Move to Jagran APP

डीयू की दाखिला प्रक्रिया में देरी, छात्र परेशान

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला प्रक्रिया को लेकर अब छात्रों की तरफ से भी सवाल उठाए जा रहे हैं। डीयू की दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की तारीख निर्धारित ना हो पाने की वजह से अब छात्र अपनी समस्याएं लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के पास भी लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष 201

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 08:53 PM (IST)
Hero Image
डीयू की दाखिला प्रक्रिया में देरी, छात्र परेशान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने में लगातार हो रही देरी से छात्र परेशान हो रहे हैं। मई का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है, इसके बावजूद अभी तक डीयू प्रशासन ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। छात्रों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने कुलपति से जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की है। इधर दाखिला समिति ने अगले सप्ताह से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई है।

2018 में दाखिला प्रक्रिया 14 मई के दिन शुरू हो गई थी और सात जून तक विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई थी। इसके बाद 19 जून 2018 को पहली कटऑफ जारी कर दी गई थी। लेकिन, मौजूदा सत्र के लिए 25 मई तक डीयू प्रशासन की तरफ से किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर छात्र काफी परेशान हैं। डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होंने डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी और स्टूडेंट वेलफेयर के डीन व दाखिला समिति के अध्यक्ष प्रो राजीव गुप्ता से बात भी की है। डीयू प्रशासन ने 30 मई तक दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद जताई है। हालांकि, इस संबंध में डीयू ने अभी कोई लिखित जानकारी नहीं दी है। शक्ति सिंह ने बताया कि उन्होंने कई शिक्षकों से भी बात की है, जिन्होंने बताया कि इस वर्ष दाखिला समिति प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा प्रणाली को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि आवेदन की तिथि में काफी देरी हो रही है। दाखिला प्रक्रिया में देरी से सेमेस्टर परीक्षा पर पड़ेगा असर

डीयू की दाखिला प्रक्रिया में देरी से सेमेस्टर परीक्षाओं पर भी असर पड़ेगा। डूसू अध्यक्ष का कहना है कि कई दिनों से सैंकड़ों छात्र परेशान हैं। इसमें जहां स्नातक पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को पीजी कोर्स में दाखिला लेना है। वहीं इस साल 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र मनपसंद कॉलेज के चयन को लेकर परेशान हो रहे हैं। 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के नतीजे इस साल दो मई को आ गए थे। छात्रों का कहना है कि अभी तक दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, ऐसे में जुलाई व अगस्त दाखिला प्रक्रिया पूरी होने की आशंका है। इससे सेमेस्टर की परीक्षा भी देर से शुरू होगी और सैंकड़ों छात्र प्रभावित होंगे। डूसू अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध सोमवार को डीयू प्रशासन से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अगले हफ्ते से डीयू की दाखिला प्रक्रिया को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी तरफ से डीयू के पोर्टल में कई तरह के विकल्प छात्रों को दिए जाएंगे। जिससे उन्हें फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी।

प्रो. राजीव गुप्ता

दाखिला समिति के अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।