Move to Jagran APP

नोएडाः सीवर लिकेज चेक मामले में घायल मजदूर कैलाश अस्पताल में भर्ती, तीन की हालत गंभीर

सेक्टर-18 बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब चार मजदूर के सीवर लाइन में गिरने और बेहोश होने की सूचना व्यापारियों को मिली।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 09:10 PM (IST)
Hero Image
नोएडाः सीवर लिकेज चेक मामले में घायल मजदूर कैलाश अस्पताल में भर्ती, तीन की हालत गंभीर
नोएडा, जेएनएन। सीवर लिकेज चेक मामले में घायल चार मजदूरों को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। विशाल (21) ट्रामा आईसीयू में भर्ती है। सुनील ( 21) और पौट्रिक दास (32) मेडिकल आईसीयू में भर्ती है। तीनों की हालत गंभीर है। जबकि एक मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती है। जिसकी हालत सामान्य है।

दरअसल, सेक्टर-18 बाजार में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब चार मजदूर के सीवर लाइन में गिरने और बेहोश होने की सूचना व्यापारियों को मिली। आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर प्राधिकरण अधिकारी और व्यापारी पहुंच गये। चारों मजदूर को तत्काल कैलाश अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि देर शाम तक घायल तीन मजदूरों को इजाल अस्पताल में जारी रहा।

सेक्टर-18 बाजार में प्राधिकरण की ओर से सुंदरीकरण का काम  कराया जा रहा है। ऐसे में यहां पर बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने  का काम चल रहा है। इसके लिए ठेकेदार की ओर से शनिवार को डक्ट तैयार करने का काम किया जा रहा था, लेकिन डक्ट में सीवर के पानी का रिसाव होने लगा। यह रिसाव चेक करने के लिए एक मजदूर सीवर के पानी में उतर गया। जहां उसका पैर फिसल गया और पानी में गिर पड़ा। उसको बचाने के लिए तीन मजदूर और पानी  में उतर गये, लेकिन उनका भी पैर फिसल गया और चारों मजदूर सीवर के गंदे पानी में बेहोश हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्राधिकरण अधिकारियों ने चारों मजदूरों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। चारों मजदूरों की पहचान विशाल, सुशील, गुड्डू व पौट्रिक के रूप में हुई है। इसमें से पैट्रिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी तीन मजदूरों का इलाज अस्पताल में जारी था, जिन्हें उपचार के बाद छोड़ने की बात कही जा रही है।

इससे पहले सलारपुर में सीवर की लाइन जोड़ने के दौरान दो मजदूरों की मौत के बाद हो गई थी। लेकिन इसके बाद अधिकारियों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।