Move to Jagran APP

वेलकम में सरेराह गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

वेलकम इलाके में रविवार को दिन-दहाड़े सरेराह एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद इमरान (27) के रूप में हुई है। स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने इमरान पर करीब 12 गोलियां दाग दीं। इनमें सात गोली इमरान को लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित वहां से आसानी से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इमरान का भाई हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है। इसके जरिये आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 May 2019 09:01 PM (IST)
Hero Image
वेलकम में सरेराह गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

फोटो नंबर : 26 ईएनडी 201 से 202

-लकड़ी मार्केट में दिनदहाड़े हुई वारदात, आरोपित फरार

- स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली

वेलकम इलाके में रविवार को दिनदहाड़े सरेराह एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद इमरान (27) के रूप में हुई है। स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने इमरान पर करीब 12 गोलियां दागीं, इनमें से सात गोली इमरान को लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इमरान का भाई हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है। इसके जरिये आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इमरान परिवार के साथ शास्त्री पार्क इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी अंशु और ढाई साल के जुड़वा बेटे हैं। इमरान कार चलाते थे। कुछ समय पहले वह वेलकम के लकड़ी मार्केट में अपने छोटे से मकान में रहते थे। बाद में वह परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहने चले गए। रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे इमरान अपने वेलकम स्थित मकान को किराये पर चढ़ाने के लिए किसी को दिखाने आए थे। यहां से पैदल लकड़ी मार्केट से गुजर रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार बदमाशों ने इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सीने, पेट और हाथ पर सात गोलियां लगीं। इसके बाद इमरान सड़क पर गिर गए। यह देख घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी, जिसे देख आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच और आरोपितों की तलाश के लिए पांच से छह टीमों को लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि इसमें पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। महफूज हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं तार

शुरुआती जांच के बाद आशंका है कि इस मामले के तार इसी साल जनवरी में हुए महफूज हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं। महफूज की गत 11 जनवरी को कर्दमपुरी स्थित कब्रिस्तान में उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपनी बेटी की कब्र पर फातिहा पढ़ रहे थे। इस मामले में मुख्य आरोपित सलीम सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इमरान सलीम के भाई थे। इसी वजह से महफूज का हत्या का बदला लेने की बात सामने आ रही है। पांच महीने पुरानी है रंजिश

महफूज की हत्या में यह बात सामने आई थी कि जनवरी की शुरुआत में उनकी सलीम की बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस वजह से महफूज की हत्या की गई। वह इलाके में संपत्ति की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। उधर, इमरान की बहन ने भी हत्या के पीछे महफूज के परिवार का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने चार लोगों के नाम भी लिए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।