Money Laundering Case: ईडी की याचिका पर रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली HC का नोटिस
गौरतलब है कि मनोज अरोड़ा और रॉबर्ट को मिली अग्रिम जमानत को रद करने की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। विदेश में संदिग्ध संपत्ति के मामले में फंसे उद्यमी रॉबर्ट वाड्रा और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) नोटिस जारी किया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालन (ईडी) ने दोनों को मिली अंग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया है। इस पर अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि दोनों को मिली अग्रिम जमानत को रद करने की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में ईडी की तरफ से अभियोजक डीपी सिंह ने कहा कि वाड्रा को निचली अदालत से दी गई जमानत मामले की जांच कर रही एजेंसी के लिए हानिकारक है।
ईडी ने इसके साथ ही वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को दी गई अग्रिम जमानत को भी चुनौती दी है। याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी। एक अप्रैल को पटियाला हाउस के विशेष न्यायाधीश अर¨वद कुमार ने रॉबर्ट वाड्रा को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी। अदालत ने वाड्रा को निर्देश दिया था कि बगैर पूर्व सूचना दिए वह देश नहीं छोड़ेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
अदालत ने यह भी कहा था कि वह सुबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मुकदमे से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। वहीं, उनके करीबी मनोज अरोड़ा को भी पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी गई थी।
इस दौरान अदालत ने यह भी रिकॉर्ड पर लिया था कि ईडी ने 7 एवं 8 दिसंबर 2018 को वाड्रा के ऑफिस में छानबीन की थी और 20 हजार पेज के दस्तावेज जब्त किए गए थे। वाड्रा के खिलाफ विदेश में संदिग्ध संपत्ति और बीकानेर में जमीन खरीदने की जांच चल रही है।लंदन मे एक फ्लैट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा के बजाय वाड्रा का है जिसे हथियार डीलर संजय भंडारी से 2010 में खरीदा गया था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।