NTPC में मैनेजर का बेटा गाजियाबाद से नानी से मिलने चला बिहार, परेशान मां पहुंची थाने
अपनी मां के नाम लिखे खत में कहा है- परेशान मत होना मेरे पास चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य रिश्तेदारों के भी नंबर हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 01:47 PM (IST)
गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 8वीं क्लास के छात्र के अकेले ही अपनी नानी से मिलने के लिए बिहार रवाना होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, इस लड़के ने अपनी मां के नाम लिखे खत में कहा है- परेशान मत होना मेरे पास चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य रिश्तेदारों के भी नंबर हैं।' पत्र में छात्र ने ट्रेन का समय, ट्रेन का रूट और पहुंचने का समय भी लिखा है।
वहीं, हैरान-परेशान मां ने इंदिरापुरम थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दी है। बच्चे के पिता नवीनकांत शाह एनटीपीसी कहलगांव स्थित NTPC में सीनियर मैनेजर हैं। छात्र पढ़ाई करने के लिए मां रीतू शख के साथ वैशाली सेक्टर-4 में रहता है।
जानकारी के मुताबिक, मां को तीन पेज का पत्र लिखकर आठवीं का छात्र घर से निकला है। छात्र ने पत्र में लिखा है कि वह अपनी नानी से मिलने बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव जा रहा है। छात्र घर से 1000 रुपये भी लेकर निकला है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।