UP: ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े नामी कंपनी के कैशियर से 65 लाख रुपये की लूट
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में नामी कंपनी के कैशियर से 65 लाख रुपये लूटे जाने की सूचना है। जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 01:25 PM (IST)
नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में नामी कंपनी के कैशियर से 65 लाख रुपये की लूट हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी के समीप कार सवार बदमाशों ने दूध कंपनी पारस के कैशियर कमल से गन पॉइंट पर 65 लाख रुपये लूट लिए| घटना के दौरान कैशियर कमल, चालक नरेंद्र और गनमैन चंद्रप्रकाश बैंक में रकम जमा करने जा रहे थे। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने एनटीपीसी गेट पर नाकाबंदी की पुलिस को देखकर हर बढ़ाएं बदमाश अपनी कार छोड़कर और एनटीपीसी कर्मचारी की कार लूटकर फरार हो गए, वहीं नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के गुलाब पारस कंपनी से सोमवार सुबह 11:00 बजे के करीब कैशियर कमल चालक नरेंद्र व गनमैन चंद्र प्रकाश कंपनी का 65 लाख रुपये लेकर गाजियाबाद स्थित बैंक के लिए कार से निकले थे।जैसे ही उनकी कार एनटीपीसी क्षेत्र में पहुंची तभी एक कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी कार रुकवा ली| बदमाशों ने कमल पर पिस्टल तान दी और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। गनमैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। लूट करने के बाद बदमाश दादरी की तरफ भागे।
इसी बीच लूट की सूचना पुलिस को मिल गई पुलिस ने एनटीपीसी गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों की कार ने बैरिकेडिंग में जोर की टक्कर मारी टक्कर लगते ही बदमाशों की कार क्षतिग्रस्त हो गई आनन-फानन में बदमाश अपनी कार छोड़ गए और वहां से गुजर रहे एक एनटीपीसी कर्मचारी की कार लूट ले गए।वैभव कृष्ण (एसएसपी, गौतम बुद्ध नगर) के मुताबिक, पारस कंपनी के कैशियर से लूट की सूचना मिली थी कि एक बदमाश को पुलिस जांच के दौरान पकड़ लिया गया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।