Move to Jagran APP

बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने किया ऐसा ड्रामा कि उड़ गए पुलिसकर्मियों के होश

एक युवक ने सोमवार को बिजली के खंभे पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। मामला नोएडा सिटी सेंटर के पास शिवालिक मार्ग का है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 04:24 PM (IST)
Hero Image
बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने किया ऐसा ड्रामा कि उड़ गए पुलिसकर्मियों के होश
नोएडा, जेएनएन। नोएडा के सेक्टर 35 के पास डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर सोमवार सुबह मानसिक रूप से कमजोर एक युवक चढ़कर बैठ गया। इस बीच उसने दो तरफ पैर कर अपने पैरो को बांध भी लिया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहगीरों से सूचना मिलने पर पहले कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस और फिर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

काफी प्रयास के बाद भी नहीं उतरने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया। तीनों विभाग के कर्मचारी आधे घंटे से अधिक समय तक उससे बातचीत कर उतारने का प्रयास करते रहे लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी हाइड्रोलिक वैन के जरिए उपर पहुंचे और फिर उसे सुरक्षित उतारा गया।

इस दौरान उसे बचाने के लिए आस-पास के एरिया में जाल भी फैलाया गया था। इस पूरे घटनाक्रम में करीब एक घंटे तक तीन विभागों के दर्जनों कर्मचारी परेशान रहे। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिजली के खंभे पर चढ़ने वाले युवक का नाम अनिरूद्ध है और वह मानसिक रूप से कमजोर है। वह मूलरूप से बेतिया बिहार का रहने वाला है। काफी पूछताछ हुई लेकिन यह पता नहीं लग सका कि वह बिजली के खंभे पर क्यों चढ़कर बैठा था।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।