सांसद संजय सिंह को मिली AAP में बड़ी जिम्मेदारी, PAC की बैठक में हुआ फैसला
संजय सिंह को उड़ीसा का प्रभारी बनाए जाने का प्रस्ताव PAC में रखा गया और बैठक में सर्व सहमति से उन्हें उड़ीसा का प्रभारी चुना गया।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 07:10 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को उड़ीसा का प्रभार सौंपा है। संजय सिंह से पहले पार्टी सदस्य खेमचंद जागीरदार उड़ीसा के प्रभारी थे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संगठन से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए।
इन्हीं सब के बीच संजय सिंह को उड़ीसा का प्रभारी बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया और बैठक में सर्व सहमति से संजय सिंह को उड़ीसा का प्रभारी चुना गया। जल्द ही संजय सिंह उड़ीसा का दौरा करेंगे। उड़ीसा में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ संगठन को लेकर बैठक करेंगे। संजय सिंह पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के भी प्रभारी हैं।बता दें कि आम आदमी पार्टी में संजय सिंह का कद काफी बड़ा है। पार्टी ने उन्हें राजस्थान, उड़ीसा, बिहार और उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।