माननीयों के लिए वेस्टर्न कोर्ट सज-धजकर तैयार
17वीं लोकसभा में जीतकर आए सदस्यों की अगवानी के लिए जनपथ रोड स्थित वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल सजधजकर तैयार है। वैसे यहां सोमवार तक 33 लोकसभा सदस्य पहुंच चुके हैं। इनमें उत्तरी-बाहरी दिल्ली से जीते सूफी गायक हंसराज हंस भी शामिल हैं। इस हॉस्टल में कुल 100 कमरें है। एक सांसद को एक कमरा आवंटित किया जा रहा है। यहां नव निर्वाचित सांसदों को ठहराने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। क्योंकि दोबारा जीते सांसदों को पहले से आवास आवांटित है। ऐसे में सरकारी आवास आवंटित होने तक नए सांसद इसी हॉस्टल में ठहरेंगे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 06:29 AM (IST)
नेमिष हेमंत, नई दिल्ली
17वीं लोकसभा में जीतकर आए सदस्यों की अगवानी के लिए जनपथ रोड स्थित वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल सज धजकर तैयार है। वैसे, यहां सोमवार तक 33 लोकसभा सदस्य पहुंच चुके हैं। इनमें उत्तरी-बाहरी दिल्ली से जीते सूफी गायक हंसराज हंस भी शामिल हैं। इस हॉस्टल में कुल 100 कमरे हैं। एक सांसद को एक कमरा आवंटित किया जा रहा है। यहां नव निर्वाचित सांसदों को ठहराने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। क्योंकि दोबारा जीते सांसदों को पहले से आवास आवंटित है। ऐसे में सरकारी आवास आवंटित होने तक नए सांसद इसी हॉस्टल में ठहरेंगे। वैसे, राज्यों के गेस्टहाउस में भी नव निर्वाचित सांसदों के ठहराने की व्यवस्था है। हॉस्टल के रखरखाव कर रहे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक नए सांसदों की अगवानी के लिए हॉस्टल का रंग-रोगन किया गया है। वहीं, सांसदों की सुविधा में 100 से अधिक स्टाफ तैनात हैं। अधिकारी के मुताबिक दो-तीन दिनों में सभी नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली आ जाएंगे। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल के साथ शपथ लेंगे। लोकसभा सचिवालय ने इस बार जीतकर आए सांसदों को वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल समेत राज्यों के गेस्ट हाउस में ठहराने का इंतजाम किया है। यह व्यवस्था पंचतारा होटलों में ठहराने में आने वाले भारी भरकम खर्च से बचने के लिए किया गया है। वैसे, यहां खाने-पीने के लिए सांसदों को अपनी जेब से बिल चुकाने होंगे।
लुटियंस दिल्ली में 7.76 एकड़ में बसा वेस्टर्न कोर्ट कई मायनों में खास है। यह संसद के नजदीक स्थित है। इसका निर्माण कनॉट प्लेस के निर्माण के समय ही 1931 में किया गया है। इसका निर्माण ब्रिटिश वास्तुविद एडविन लुटियन की टीम में शामिल वास्तुविद रॉबर्ट टोर रसेल ने किया था। हालांकि, इसके पिछले भाग में 80 नए कमरों का हॉस्टल पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस बारे में इतिहासकार विवेक शुक्ला ने बताया कि यह दिल्ली में स्थित ब्रिटिश वास्तु की इमारतों में खास है। यह सादगी भरा जीवन जीने वाले सांसदों की पहचान भी रही है। वह खुद मधु लिमये व इंद्रजीत गुप्ता जैसे सांसदों से मिलने यहां आते थे। जिन्हें काफी दिनों तक यहां कमरा आवंटित किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।