Move to Jagran APP

अनधिकृत कॉलोनियों में भी खिसकी आप की सियासी जमीन

यूं तो आम आदमी पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी विधानसभा सीट पर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज नहीं करा सकी लेकिन विडंबना यह कि जिन अनधिकृत कालोनियों का वोट बैंक पार्टी अपना मानकर चल रही थी वहां भी इन्हें मनचाहा समर्थन नहीं मिल पाया। अनधिकृत कालोनियों में भी न केवल मतदान फीसद कम रहा बल्कि चुनाव परिणाम में भी ज्यादातर जगहों पर आप तीसरे स्थान पर ही रही है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 06:29 AM (IST)
Hero Image
अनधिकृत कॉलोनियों में भी खिसकी आप की सियासी जमीन

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली

यूं तो आम आदमी पार्टी (आप) इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी विधानसभा सीट पर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज नहीं करा सकी, लेकिन विडंबना यह कि जिन अनधिकृत कॉलोनियों का वोट बैंक पार्टी अपना मानकर चल रही थी, वहां भी इन्हें मनचाहा समर्थन नहीं मिल पाया। अनधिकृत कालोनियों में भी न केवल मतदान फीसद कम रहा बल्कि चुनाव परिणाम में भी ज्यादातर जगहों पर आप तीसरे स्थान पर ही रही है।

इस बार के चुनावी माहौल में अनधिकृत कालोनियां एक बड़ा मुद्दा थीं। खासतौर पर आप की ओर से इस मुद्दे को बार-बार भुनाया गया और इनमें विकास न होने और इनको नियमित नहीं किए जाने को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया। बावजूद इसके उन सभी विधानसभा क्षेत्रों, जहां अनधिकृत कालोनियां आती हैं, मतदान का फीसद अपेक्षाकृत कम ही रहा था। इन विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श नगर, वजीरपुर, बुराड़ी, घोंडा, बादली, किराड़ी, नांगलोई जाट, रिठाला, बवाना, मटियाला, विकासपुरी, बदरपुर, संगम विहार, सदर और तुगलकाबाद के नाम शामिल हैं। सभी में मतदान 54 से 59 फीसद पर सिमट गया था।

अब अगर इन कालोनियों के चुनाव परिणाम पर गौर करें तो सभी जगह आप के वोट न केवल भाजपा और कांग्रेस की तुलना में काफी कम रहे हैं बल्कि आप उम्मीदवार का स्थान भी कुछेक जगहों को छोड़कर तीसरा ही रहा है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान भी पार्टी को इन कालोनियों से अधिक समर्थन या सहयोग मिलने की उम्मीद कम ही लग रही है।

------------

अनधिकृत कालोनियों का मतदान फीसद

कॉलोनी मतदान फीसद

आदर्श नगर 57.93

वजीरपुर 58.64

बुराड़ी 59.98

घोंडा 59.17

बादली 57.83

किराड़ी 58.77

नांगलाई जाट 54.01

रिठाला 56.16

बवाना 58.78

विकासपुरी 55.41

बदरपुर 54.77

संगम विहार 58.51

तुगलकाबाद 55.72

मटियाला 59.85 --------------

इन कॉलोनियों में ऐसा रहा आप का चुनावी परिणाम विधानसभा क्षेत्र: संगम विहार/लोकसभा क्षेत्र : दक्षिणी दिल्ली

भाजपा को मिले वोट : 53,866

आप को मिले वोट : 32,948

कांग्रेस को मिले वोट : 17,106

------------------

विधानसभा क्षेत्र: किराड़ी/लोकसभा क्षेत्र : उत्तर-पश्चिमी

भाजपा को मिले वोट : 92,938

आप को मिले वोट : 38,190

कांग्रेस को मिले वोट : 19,568

---------------------

विधानसभा क्षेत्र: मटियाला/लोकसभा क्षेत्र : पश्चिमी दिल्ली

भाजपा को मिले वोट : 1,49,366

कांग्रेस को मिले वोट : 44,596

आप को मिले वोट : 38,529

---------------------

विधानसभा क्षेत्र : विकासपुरी/लोकसभा क्षेत्र : पश्चिमी दिल्ली

भाजपा को मिले वोट : 1,27,966

कांग्रेस को मिले वोट : 44,801

आप को मिले वोट : 25,499

---------------------

विधानसभा क्षेत्र: बदरपुर/लोकसभा क्षेत्र : दक्षिणी दिल्ली

भाजपा को मिले वोट : 1,05,672

आप को मिले वोट : 35,615

कांग्रेस को मिले वोट : 19,873

---------------------

विधानसभा क्षेत्र : बुराड़ी/लोकसभा क्षेत्र: उत्तर-पूर्वी

भाजपा को मिले वोट : 1,31,770

आप को मिले वोट : 37,626

कांग्रेस को मिले वोट : 28,759

------------------

विधानसभा क्षेत्र: आदर्श नगर/लोकसभा क्षेत्र: चांदनी चौक

भाजपा को मिले वोट : 60,727

कांग्रेस को मिले वोट : 20,049

आप को मिले वोट : 14,076

------------------

विधानसभा क्षेत्र: घोंडा/लोकसभा क्षेत्र: उत्तर-पूर्वी

भाजपा को मिले वोट : 91,808

कांग्रेस को मिले वोट : 25,175

आप को मिले वोट : 13,370

------------------

विधानसभा क्षेत्र: बादली/लोकसभा क्षेत्र: उत्तर-पश्चिमी

भाजपा को मिले वोट : 72,589

कांग्रेस को मिले वोट : 27,459

आप को मिले वोट : 22,187

------------------

विधानसभा क्षेत्र : नांगलोई जाट/लोकसभा क्षेत्र : उत्तर-पश्चिमी

भाजपा को मिले वोट : 90,117

कांग्रेस को मिले वोट : 27,315

आप को मिले वोट : 21,602

------------------

विधानसभा क्षेत्र: रिठाला/लोकसभा क्षेत्र: उत्तर-पश्चिमी

भाजपा को मिले वोट : 1,03,965

आप को मिले वोट : 30,554

कांग्रेस को मिले वोट : 22,904

------------------

विधानसभा क्षेत्र: बवाना/लोकसभा क्षेत्र: उत्तर-पश्चिमी

भाजपा को मिले वोट : 1,04,582

आप को मिले वोट : 42,005

कांग्रेस को मिले वोट : 31,173

------------------

विधानसभा क्षेत्र: सदर बाजार/लोकसभा क्षेत्र: चांदनी चौक

भाजपा को मिले वोट : 60,691

कांग्रेस को मिले वोट : 34,185

आप को मिले वोट : 18,116

------------------

विधानसभा क्षेत्र : वजीरपुर/लोकसभा क्षेत्र : चांदनी चौक

भाजपा को मिले वोट : 59,782

कांग्रेस को मिले वोट : 21,720

आप को मिले वोट : 18,033

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।