Move to Jagran APP

JBT Scam: 14 दिन के लिए जेल से बाहर आएंगे हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला

पूर्व सीएम आेमप्रकाश चौटाला ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी बढ़ती उम्र और दिव्यांगता के चलते समय से पूर्व सजा माफ करने की अर्जी लगाई थी।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 01:00 PM (IST)
Hero Image
JBT Scam: 14 दिन के लिए जेल से बाहर आएंगे हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला
नई दिल्ली, जेएनएन। शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला मंगलवार को 14 दिन की पैराेल पर तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। ओम प्रकाश चौटाला की दिल्ली सरकार ने बिना किसी शर्त पैरोल मंजूर की है। इसके चलते माना जा रहा है कि वह जेल से बाहर आते ही इंडियन नेशनल लोकदल के संगठन की मजबूती के लिए पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद पार्टी के रणनीतिकारों चौटाला के दौरों की रूपरेखा तैयार कर ली है।

बता दें, पूर्व सीएम आेमप्रकाश चौटाला ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी बढ़ती उम्र और दिव्यांगता के चलते समय से पूर्व सजा माफ करने की अर्जी लगाई थी। हाई कोर्ट ने इस याचिका के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार को आदेश दिए थे, मगर यह याचिका दिल्ली सरकार के विचाराधीन है।

ओपी चौटाला की 14 दिन की पैराेल भी लोकसभा चुनाव से पहले ही मंजूर थी, मगर इसमें दिल्ली सरकार ने शर्त लगा दी थी। इनमें चुनाव प्रचार और जनसंपर्क पर रोक जैसी शर्त थीं। इसके कारण वह पैरोल पर नहीं आए थे। अब  बिना शर्त पैरोल पर आ रहे हैं, इसलिए पार्टी ने 84 वर्षीय ओमप्रकाश चौटाला के साथ सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रस्तावित भी की हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।