Move to Jagran APP

तस्वीरों के जरिये जानें कैसे जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील हो गईं दिल्ली की सड़कें

बारिश से जहां सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं दोपहर तक हालात नहीं सुधरे और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 11:58 AM (IST)
Hero Image
तस्वीरों के जरिये जानें कैसे जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील हो गईं दिल्ली की सड़कें
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के साथ एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह कुछ ही देर हुई झमाझम बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। सुबह के दौरान हुई बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। इससे जहां सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दोपहर तक हालात नहीं सुधरे और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को दिक्कत पेश आई।

कश्मीरी गेट के पास बने मेट्रो स्टेशन के पास हुए जलभराव से लोगों को खासी दिक्कत पेश आई। युवतियों-महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई। 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बारिश की वजह से जाम भी लगा हुआ है। मंडी हाउस, इंडिया गेट और लुटियंस जोन के आपसास की सड़कों पर भारी बारिश से जलभराव से दिक्कत हो रही है।

 

इन इलाकों में जलभराव से लगा जाम

1.मोती बाग

2. आनंद विहार

3. यमुना विहार

4.आइटीओ

5. मंडी हाउस

6. इंडिया गेट

7. लक्ष्मी नगर

8. एनएच-24

9. विकास मार्ग

10. दरियागंज

दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में सुबह तेज बारिश हुई। वहीं, दिल्ली से सटे गुड़गांव और फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत में भी बारिश से लोगों को परेशानी हुई, लेकिन ग्रामीण इलाका होने के चलते फसलों के लिए राहत की बात है।

मामूली बारिश में ही डूबा मंगल बाजार रोड
इससे पहले मंगलवार को रिमझिम बारिश में ही मबी रोड से संगम विहार को जोड़ने वालमंगल बाजार रोड पर घुटने तक भारी पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सफाई न हाने से बारिश का पानी निकल नहीं पाया।
हर साल यहां पर ऐसे ही पानी भर जाता है, जिसके कारण कई बार बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी सूचना निगम के अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।