गाजियाबाद में घर का सपना संजोया है तो जरूर पढ़ें यह खबर, आविप दे रहा एक और मौका Ghaziabad News
गाजियाबाद में आवास विकास परिषद के करीब तीन हजार फ्लैट और प्लॉटों की 31 जुलाई को नीलामी की जाएगी।
By Edited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 03:18 PM (IST)
गाजियाबाद, जेएनएन। गाजियाबाद में अपने घर का सपना संजो रहे लोगों को आवास विकास परिषद (आविप) एक और मौका देने जा रहा है। आवास विकास परिषद के करीब तीन हजार फ्लैट और प्लॉटों की 31 जुलाई को नीलामी की जाएगी। परिषद के मेरठ जागृति विहार स्थित सामुदयाकि में फ्लैटों और प्लॉटों की नीलामी की जाएगी। परिषद ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
आवास विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं में लंबे समय से फ्लैट और प्लॉट खाली हैं। इन्हें खरीदने के लिए लोगों को एक बार फिर मौका दिया जा रहा है। मंडोला योजना की आसरा, सपना, सिद्धार्थ विहार की गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र एंक्लेव के साथ मंडोला में गरीब वर्ग के लिए बनाए गए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों और वसुंधरा में प्लॉटों की नीलामी भी 31 जुलाई को की जाएगी।इसके लिए लोगों को मेरठ के कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर सौ रुपये का एक प्रोस्पेक्टस खरीदना होगा। इसके बाद जिस फ्लैट अथवा प्लॉट को लेना है उसकी कीमत के अनुसार ड्रॉफ्ट बनवाकर परिषद को देना होगा। संयुक्त आयुक्त अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन फ्लैटों अथवा प्लॉटों के लिए एक से अधिक आवंटन होते हैं उनके लिए ड्रॉ भी निकाला जाएगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अटके हुए फ्लैट-प्लॉटों को बेचने का प्रयास
आविप की विभिन्न योजनाओं में लंबे समय से फ्लैट खाली हैं। यह फ्लैट कई बार रजिस्ट्रेशन खोलने के बाद भी यह बिक नहीं पा रहे हैं। इसके बाद अब आविप इन्हें बेचने के लिए एक और प्रयास कर रहा है। इनमें से ज्यादातर योजनाओं के फ्लैटों को आवंटी रिफंड कर रहे हैं। योजना में देरी और सुविधाओं का देरी से विकास होने के चलते ये फ्लैट व प्लॉट बिक नहीं सके हैं।ये है फ्लैटों की संख्या
सिद्धार्थ विहार ब्रह्मपुत्र एंक्लेव एलआइजी- 246
मंडोला आसरा एक एलआइजी- 1332
मंडोला आसरा दो एलआइजी - 250
मंडोला सपना एक एमआइजी- 195
मंडोला सपना दो एमआइजी- 262
मंडोला ईडब्ल्यूएस गरीब वर्ग- 145
सिद्धार्थ विहार गंगा-यमुना एक से तीन बीएचके- 452 मंडोला प्लॉट संख्या
व्यवसायिक भूखंड- 4
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आविप की विभिन्न योजनाओं में लंबे समय से फ्लैट खाली हैं। यह फ्लैट कई बार रजिस्ट्रेशन खोलने के बाद भी यह बिक नहीं पा रहे हैं। इसके बाद अब आविप इन्हें बेचने के लिए एक और प्रयास कर रहा है। इनमें से ज्यादातर योजनाओं के फ्लैटों को आवंटी रिफंड कर रहे हैं। योजना में देरी और सुविधाओं का देरी से विकास होने के चलते ये फ्लैट व प्लॉट बिक नहीं सके हैं।ये है फ्लैटों की संख्या
सिद्धार्थ विहार ब्रह्मपुत्र एंक्लेव एलआइजी- 246
मंडोला आसरा एक एलआइजी- 1332
मंडोला आसरा दो एलआइजी - 250
मंडोला सपना एक एमआइजी- 195
मंडोला सपना दो एमआइजी- 262
मंडोला ईडब्ल्यूएस गरीब वर्ग- 145
सिद्धार्थ विहार गंगा-यमुना एक से तीन बीएचके- 452 मंडोला प्लॉट संख्या
व्यवसायिक भूखंड- 4