Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हो रही बारिश, जलभराव से लगा जाम
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के साथ एनसीआर में भी अगले सप्ताह भी बारिश का दौर जारी रहेगा। तेज बारिश होने के भी आसार हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 02:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। weather forecast for Delhi and NCR: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश के चलते मौसम तेजी से बदला है। इससे न केवल लोगों को गर्मी से राहत मिली है, बल्कि उमस भी कम हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। उधर, बारिश के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर के कई इलाकों में फिर जलभराव की सूचना है। इससे जगह-जगह लोग जाम में फंसे हुए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल बारिश का असर कम ही रहेगा, लेकिन अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी।
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी मंगलवार से हल्की बारिश वापसी करेगी और यह 24- 25 जुलाई से तेज होगी।
इससे पहले मौसमी उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को भले ही उमस भरी गर्मी रही हो, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मंगलवार से दिल्ली में मौसम दोबारा बदल सकता है। लगातार तीन दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो इस दौरान मानसून की पहली मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इससे मौसम फिर से सुहावना हो जाएगा और लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि, मंगलवार तक तो उमस परेशान करेगी ही।
शुक्रवार को सुबह ही मौसम खुल गया था। धूप भी निकल आई। इससे उमस बढ़ गई और दिल्लीवासी बेहाल होते रहे। यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा। साथ ही हवा में नमी का स्तर 53 से 93 फीसद तक रहा।
24 घंटे के दौरान 3.6 मि.मी. बारिश हुई है। पालम में 8.7 मि.मी., लोदी रोड में 1.7 मि.मी., रिज में 0.7 मि.मी., आया नगर में 3.4 मि.मी., जफरपुर में 1 मि.मी., नजफगढ़ में 1 मि.मी. एवं स्पोर्टस कांप्लेक्स में 9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई।
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में जुलाई महीने के शुरुआती दिनों से बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन दिल्ली एनसीआर से मानसून रूठ गया था। बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक दिल्ली में 22 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि सामान्य वर्षा 168 मिमी तक होती है। इस प्रकार से राजधानी दिल्ली में वर्षा में सामान्य से 87 फीसदी कम देखी गई। ऐसे में बारिश कम हुई है। इसमें इजाफा होने पर भूजल स्तर भी सधरेगा।
बारिश से मौसम हुआ खुशनुमावहीं, पिछले कई दिनों से कभी झमाझम और कभी रिमझिम फुहारों के रूप में हो रही बारिश से दिल्ली में सावन की मौजूदगी का पूरा अहसास हो रहा है। हालांकि बीच-बीच में उमस से हालत भी खस्ता हो रही है। स्काईमेट वेदर के अनुसार शनिवार से मानसून द्रोणिका (ट्रफ) हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में चला जाएगा। इससे अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।