दर्शकों को भा रहा जेएफएफ का फिल्मी गलियारा
संजीव कुमार मिश्र नई दिल्ली यहा सुपरस्टार राजेश खन्ना भी हैं और हालीवुड स्टार टॉम क्रूज भ
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 06:27 AM (IST)
संजीव कुमार मिश्र, नई दिल्ली
यहा सुपरस्टार राजेश खन्ना भी हैं और हालीवुड स्टार टॉम क्रूज भी। सुई धागा, मील, रूप की रानी चोरों का राजा फिल्मों की तस्वीरें भी हैं और सिनेमा के दिग्गजों को श्रद्धाजलि अर्पित करतीं कलाकृतिया भी। यही तो खासियत है जागरण के इस फिल्मी गलियारे की। जहा भाषाई बंधन को तोड़ते हुए पूरा सिनेमा एक साथ दिखता है। शायद यही वजह है कि दर्शक इस गलियारे में न केवल रुकते हैं बल्कि फोटो भी मोबाइल फोन में सहेज लेते हैं। वहीं, ऑडिटोरियम के बाहर मौजूद भीड़ यह बताने के लिए काफी थी कि फिल्म फेस्टिवल दर्शकों को किस कदर पसंद आ रहा है। सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में गेट नंबर 4 से प्रवेश करते ही सबसे पहले फिल्मों के डॉयलाग से साक्षात्कार होता है। मसलन, सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है, बाबू मोशाय- जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, छोटी नहीं..एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, पिक्चर अभी बाकी है। यहा से चंद कदम बढ़ते ही फिल्मी गली भी है, जो दो ऑडिटोरियम को जोड़ती है। इसमें बीबी नंबर 1, कुली नंबर 1, गली ब्वॉय, मेहसमपुर, सुई धागा, इमेगो समेत दर्जनों फिल्मों के पोस्टर लगे हुए हैं। फिल्म फेस्टिवल की झाकी को अपने अंदर समेटे इस गलियारे में दर्शक दिन भर सेल्फी लेते रहे। गलियारे के एक सिरे पर मृणाल सेन, वीरू देवगन, गिरीश कर्नाड, कादर खान की तस्वीरें भी लगी हैं, जिनमें उनके फिल्मी करियर का भी जिक्र किया गया है। फिल्मों की जानकारी हासिल करने वालों के लिए गलियारे का वह हिस्सा बेहद खास है, जहा बालीवुड-हालीवुड के सौ से ज्यादा कलाकारों की तस्वीरें लगाई गई हैं। इस पूरे कैनवस की फोटो खींच रहे अंकित कहते हैं कि यदि आप फिल्मों के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो कलाकारों के नाम व उनके करियर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यहा बालीवुड और हालीवुड के कलाकारों की तस्वीरें और नाम हैं। मैं इन सबके बारे में पढूंगा। जागरण की यह पहल बहुत सराहनीय है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।