सेल्स टैक्स कार्यालय में लगी भीषण आग, कई अहम रिकॉर्ड जलने की आशंका Ghaziabad News
गाजियाबाद के सेल्स टैक्स कार्यालय में लगी आग में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसका आंकलन किया जा रहा है जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 11:20 AM (IST)
गाज़ियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय की तीसरी मंजिल पर शनिवार तड़के भीषण आग गई। कार्यालय स्थित खंड 15 व 16 के कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सेल्स टैक्स विभाग के आला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर जांच कर कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।आग से बचाव के इंतजामों पर सवाल
हैरानी की बात तो यह है कि आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया और किसी को पता नहीं चला। इससे सेल्स टैक्स विभाग में आग से बचाव के इंतजामों को लेकर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। इस तरह के महत्पपूर्ण कार्यालयों में फायर अलार्म और स्प्रिंकलर का इंतजाम होना जरूरी है। ये इंतजाम होते और आग लगने पर ये एक्टिव हो जाते हो महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं जलते। ऐसे में प्राथमिक स्तर पर लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरें और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।