Move to Jagran APP

तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई, तीन लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर Sonipat News

सोनीपत के जीटी रोड सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक करनाल के रहने वाले थे।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 01:47 PM (IST)
Hero Image
तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई, तीन लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर Sonipat News
सोनीपत, जेएनएन। सोनीपत के जीटी रोड सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दंपती और उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कार के रोड पर खड़े एक ट्राले से टकराने से हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

मृतकों की पहचान करनाल घनोरी गांव निवासी राजेश (34) पत्नी पिंकी (32) बेटी प्रवज्योत के रुप में हुई है। राजेश अपने अपनी साली और दोस्त अमित के साथ कार में सवार फरीदाबाद से करनाल की ओर लौट रहे थे। कार जब बहालगढ़ के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि राजेश उसकी पत्नी पिंकी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश की साली की हालत गंभीर है।

हादसे में अमित को भी चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जांच अधिकारी एएसआई नरेश का कहना कि हादसे के बाद से ट्राला चालक फरार है। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।