Move to Jagran APP

मुठभेड़ के बाद पकड़ाया यूपी का इनामी बदमाश -Faridabad News

गाजियाबाद से 25 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप बैसोया को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने शनिवार रात ग्रेटर फरीदाबाद एसआरएस चौक के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

By Edited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 07:40 PM (IST)
Hero Image
मुठभेड़ के बाद पकड़ाया यूपी का इनामी बदमाश -Faridabad News
फरीदाबाद, जेएनएन। गाजियाबाद से 25 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप बैसोया को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने ग्रेटर फरीदाबाद एसआरएस चौक के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। प्रदीप के पैर में गोली लगी है, उसका इलाज बादशाह खान अस्पताल में चल रहा है। आरोपित गाजियाबाद लोनी के गांव खरकड़ी का रहने वाला है। उस पर लोनी में बसपा नेता विजयपाल के भाई वीर सि‍ंह की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप है।

वीर सिंह की हत्या 20 फरवरी, 2019 को गोली मारकर की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने प्रदीप द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने की जानकारी पुलिस को दी। प्रदीप यूपी में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास सहित करीब छह व दिल्ली में दो मुकदमों में वांछित है।

फरीदाबाद में अब तक उस पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। वह यहां एसआरएस रेजिडेंसी ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में छिपकर फरारी काट रहा था। अब क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 पुलिस ने बीपीटीपी थाने में उस पर जानलेवा हमले, आ‌र्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी सुमेर सिंह के अनुसार शनिवार रात उन्होंने एसआरएस चौक पर नाका लगाया हुआ था।

इसी दौरान मुखबिर ने उन्हें इशारा किया कि सेक्टर-17 की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे इस युवक के पास पिस्टल है। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो उसने मोटरसाइकिल भगा ली। टीम ने जिप्सी में पीछा किया। थोड़ी दूर भागकर उसने मोटरसाइकिल गिरा दी और पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसे पिस्टल गिराने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके पैर में गोली लगी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।  

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने मौके का मुआयना किया। बादशाह खान अस्पताल में जाकर आरोपित से पूछताछ की। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने की कोशिश की। अस्पताल में पूछताछ में आरोपित ने उसके ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी दी। सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह के अनुसार प्रदीप यूपी में कुख्यात दुर्वासा गिरोह से भी जुड़ा हुआ है।

अनिल कुमार, एसीपी क्राइम ने बताया क‍ि प्रदीप की गिरफ्तारी के विषय में गाजियाबाद पुलिस को सूचित कर दिया है। वहां की पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। हम आरोपित से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह फरीदाबाद में किसी वारदात की योजना तो नहीं बना रहा था। यह जानकारी भी जुटाई जाएगी कि यहां किन लोगों से उसके संपर्क थे।
 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।