Move to Jagran APP

Bike bot Scam: बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी का करीबी आदेश भाटी गिरफ्तार Noida News

लाखों लोगों से अरबों की ठगी करने वाली बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी के सहयोगी आदेश भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 11:58 AM (IST)
Hero Image
Bike bot Scam: बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी का करीबी आदेश भाटी गिरफ्तार Noida News
नोएडा, जेएनएन। लाखों लोगों से अरबों की ठगी करने वाली बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी के सहयोगी आदेश भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदेश भाटी कंपनी व निवेशकों के बीच बिचौलिया बना था। वह कंपनी के लिए निवेशक लेकर आता था। प्रत्येक निवेशक के बदले उसको 25 फीसद कमीशन मिलता था। हाल ही में कंपनी मालिक संजय भाटी ने उसके खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। एक फारच्यूर्नर कार उसको बतौर उपहार दी। इसके अलावा कई करोड़ रुपये उसके हिस्से में आए थे।

आरोपित आदेश भाटी व संजय भाटी दोनों रिश्तेदार हैं और दनकौर के चीता गांव के रहने वाले है। घोटाले का मुख्य आरोपित संजय भाटी पहले से जेल में बंद है। आदेश संजय से मिलने के लिए लुक्सर जेल जा रहा था। इसी दौरान भाटी चौक के समीप से पुलिस ने उसको धर दबोचा। ईकोटेक एक कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि बाइक बोट घोटाले का आरोपित आदेश भाटी लुक्सर जेल में बंद घोटाले के मुख्य आरोपित संजय भाटी से मिलने के लिए आने वाला है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी कर ली। आरोपित आदेश को भाटी चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपित जेल में बंद संजय से मिलकर आगे की योजना तैयार करने वाला था। पुलिस जांच में पता चला है कि घोटाले की मोटी रकम रियल एस्टेट, खदान, विवि सहित कई अन्य क्षेत्र में निवेश की गई है। जिसका डाटा पुलिस एकत्रित कर रही है।

पुलिस बाइक बोट घोटाले मामले में अब तक कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें मालिक संजय भाटी, निदेशक विजय कसाना, राजेश भारद्वाज व बिचौलिया आदेश भाटी शामिल है। घोटाले में शामिल आधा दर्जन से अधिक आरोपित अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।