पुलिस ने की कई पबों की जांच, 140 महिलाओं ने नहीं दिए संतोषजनक जवाब
एसीपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने एमजी रोड किनारे खुले चार पब एंड बार तथा दो क्लब के अंदर जाकर जांच की। कई महिलाओं ने इस मौके पर पुलिस को जवाब नहीं दे पाईं।
By Edited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 03:01 PM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। एसीपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने एमजी रोड किनारे खुले चार पब एंड बार तथा दो क्लब के अंदर जाकर जांच की। पुलिस ने यह भी जांचा कि कहीं 25 साल से कम उम्र के व्यक्ति को शराब तो नहीं परोसी जा रही है।
कुछ जगहों पर पुलिस ने कमी पाई
सुधार के लिए क्लब व पब संचालकों को आगाह कर एक्साइज विभाग को कार्रवाई के लिए सिफारिश की जाएगी। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां के कुछ क्लब व बार में दिल्ली व अन्य स्थानों से ऐसी महिलाएं आती हैं जो अनैतिक कार्य में लिप्त रहती हैं।इसी के मद्देनजर एसीपी (डीएलएफ) करण गोयल की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों के साथ विशेष पुलिस टीम ने जांच की। 140 महिलाओं सहित करीब चार सौ लोगों से पूछताछ कर उनका परिचय पत्र चेक किया गया। कुछ महिलाएं स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं उन्हें पुलिस की ओर से आगाह किया गया।
सुधार के लिए क्लब व पब संचालकों को आगाह कर एक्साइज विभाग को कार्रवाई के लिए सिफारिश की जाएगी। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां के कुछ क्लब व बार में दिल्ली व अन्य स्थानों से ऐसी महिलाएं आती हैं जो अनैतिक कार्य में लिप्त रहती हैं।इसी के मद्देनजर एसीपी (डीएलएफ) करण गोयल की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों के साथ विशेष पुलिस टीम ने जांच की। 140 महिलाओं सहित करीब चार सौ लोगों से पूछताछ कर उनका परिचय पत्र चेक किया गया। कुछ महिलाएं स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं उन्हें पुलिस की ओर से आगाह किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा पब संचालकों से कहा गया कि पब व बार के अंदर जो भी युवक व युवती या कोई भी आए उसका पता जरूर दर्ज किया जाए। पते की सत्यता के लिए पहचान पत्र भी लेना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।